Rajasthan: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने किया रामसेतु का अवलोकन

Rajasthan News: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने रामसेतु (एलीवेटेड रोड़) के क्षतिग्रस्त भाग का अवलोकन करने के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

Rajasthan News: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने रामसेतु के क्षतिग्रस्त भाग का अवलोकन किया। इनके साथ स्थानीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान भी थे। उन्होंने सोनी जी नसियां के पास उतरने वाली भुजा की सड़क में आयी दरारें एवं धंसान के बारे में प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इसके उपरांत नगर निगम के नवीन भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि रामसेतु के मूल प्रस्ताव से लेकर अंतिम रूप तक के समस्त कार्य की समीक्षा नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर की निगरानी में एक कमेटी के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस कमेटी में दो तकनीकी अधिकारी भी होंगे। रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यकता होने पर तृतीय पक्ष से जांच करवाने का विकल्प भी रहेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर संवेदक सहित समस्त व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Read:- CM Bhajanlal Sharma ने पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय…

इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, उप महपौर श्री नीरज जैन, अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सूर्यकांत शर्मा सहित प्रशासनिक, तकनीकी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version