Republic Day Parade 2022: पूरा भारतवर्ष आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हमारे इस राष्ट्रीय पर्व पर देश की सैन्य ताकत और एकता-अखंडता की शक्ति की झलक देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही है. जबकि सबसे विशेष नजारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है. यहां गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कुछ ऐसी चीजें दिखाई देंगी, जो पहले कभी नहीं दिखी होगी. आपको बता दें कि हर बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर परेड (Parade) का भव्य समारोह आयोजित किया जाता है. यह एक ऐसा भव्य कार्यक्रम होता है, जिसको देखने के लिए देशभर के लोग वहां पहुंचते हैं.
भारत के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकली
इस दौरान राजपथ पर आयोजित परेड (Republic Day Parade) में भारत के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं, जिसमें उन राज्यों की संस्कृति की झलक दिखती है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर निकलने वाली परेड का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र होता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते परेड समेत अन्य कार्यक्रम के नियम कायदों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. परेड देखने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से कुछ खास दिशा निर्देश लागू किए गए हैं.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने की 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार परेड देखने के लिए आने वाले लोगों को पहले से ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है. जबकि परेड देखने वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट भी साथ लाना होगा. वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री बैन रखी गई है.