राज्य

UP Election के दूसरे चरण में दांव पर लगी इन नेताओं की प्रतिष्ठा, SP-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के चलते कल यानी सोमवार को दूसरे चरण के लिए मतदान कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, सपा के कद्दावर नेता आजम खान, महबूब अली और कमाल अख्तर जैसे कई बड़े नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यूपी के 9 जिलों में जिन 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव है बीजेपी और सपा समेत कई दलों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. इन सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटें-

  • बेहट
  • नकुड़
  • सहारनपुर नगर
  • सहारनपुर
  • देवबंद
  • रामपुर
  • मनिहारन सु.
  • गंगोह
  • नजीबाबाद
  • नगीना सु.
  • बढ़ापुर
  • धामपुर
  • नेहटौर सु.
  • बिजनौर
  • चांदपुर
  • नूरपुर
  • कांठ
  • ठाकुरद्वारा
  • मुरादाबाद ग्रामीण
  • मुरादाबाद नगर
  • कुदंरकी
  • बिलारी
  • चंदौसी सु.
  • असमौली
  • सम्भल
  • स्वार
  • चमरउवा
  • नौगंवा सादात
  • अमरोहा
  • हसनपुर
  • गुन्नौर
  • बिसौली सु.
  • सहसवान
  • बिल्सी
  • बदायूं
  • शेखुपुर
  • दातागंज
  • बहेड़ी
  • मीरागंज
  • भोजीपुरा
  • नवाबगंज
  • फरीदपुर सु.
  • बिठारी चैनपुर
  • बरेली
  • बरेली कैण्ट
  • आंवला
  • कटरा
  • जलालाबाद
  • तिलहर
  • पुवायां सु.
  • शाहजहांपुर
  • ददरौल

कितने उम्मीदवार और कितने मतदाता?

  • कुल -20142441 मतदाता 
  • 55 विधानसभा सीटों पर मतदान
  • 10761476- पुरुष मतदाता
  • 9379704- महिला मतदाता
  • थर्ड जेंडर- 1261
  • कुल 586 प्रत्याशी मैदान में 
  • 2017 में इन 55 सीटों में सबसे अधिक 77.53 प्रतिशत वोट नकुड़ विधानसभा सीट पर पड़े
  • 2012 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट पर 77.18 प्रतिशत मतदान हुआ 

संवेदनशील की श्रेणी में

  • सहारनपुर की देवबंद
  • रामपुर की मनिहार
  • संभल की संभल और असमोली सीट
  • बिजनौर की नगीना, धामपुर व बिजनौर सीट 

 दूसरे चरण के चुनाव में नौ जिलों में मतदान-

  • सहारनपुर
  • बिजनौर
  • मुरादाबाद
  • संभल
  • रामपुर
  • अमरोहा
  • बदायूं
  • बरेली
  • शाहजहांपुर 

दूसरे चरण के चुनाव में दिग्गज-

  • सुरेश खन्ना
  • गुलाबो देवी
  • बलदेव सिंह औलख
  • आजम खान
  • धर्मपाल सिंह सैनी
  • कमाल अख्तर
  • महबूब अली 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को 7 चरणों में संपन्न कराया जा रहा है. यूपी विधानसभा के लिए 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान कराया जा चुका है. जबकि दूसरे चरण का मतदान कल यानी 14 फरवरी को होने जा रहा है. कल के बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा. इसके बाद सभी पांच राज्यों में हुए मतदान की मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks