UP Election के दूसरे चरण में दांव पर लगी इन नेताओं की प्रतिष्ठा, SP-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के चलते कल यानी सोमवार को दूसरे चरण के लिए मतदान कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, सपा के कद्दावर नेता आजम खान, महबूब अली और कमाल अख्तर जैसे कई बड़े नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यूपी के 9 जिलों में जिन 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव है बीजेपी और सपा समेत कई दलों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. इन सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटें-

कितने उम्मीदवार और कितने मतदाता?

संवेदनशील की श्रेणी में

 दूसरे चरण के चुनाव में नौ जिलों में मतदान-

दूसरे चरण के चुनाव में दिग्गज-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को 7 चरणों में संपन्न कराया जा रहा है. यूपी विधानसभा के लिए 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान कराया जा चुका है. जबकि दूसरे चरण का मतदान कल यानी 14 फरवरी को होने जा रहा है. कल के बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा. इसके बाद सभी पांच राज्यों में हुए मतदान की मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी.

Exit mobile version