ट्रेंडिंगभारत

डेटिंग एप्स की मदद से क्रिमिनल कर रहे रोमांस स्कैम, खाली कर देते है बैंक अकाउंट

प्यार का खूबसूरत सप्ताह जानी की वैलेंटाइन डे बीत शुरू हो चुका है और इसके साथ ही चीज हो रही है साइबर अपराधियों की आप तक पहुंच !
जी हां internet users को निशाना बनाने वाले साइबरक्रिमिनल्स और स्कैमर्स के लिए वैलेंटाइन डे एक अच्छा मौका है और इसके लिए वे डेटिंग एप्स की मदद लेते हैं।
आज सोशल मीडिया जिस तरीके से हर इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है तो ज्यादातर लोग अपने सच्चे प्यार को पाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग साइट्स जैसे टिंडर, बंबल, ओकेक्यूपिड और दूसरी अन्य डेटिंग एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके जरिए प्यार का सफर एक स्कैम के रूप में खत्म होता है जहां पर आप स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते हैं।
यह स्कैमर्स डेटिंग एप्स पर झूठे नाम और फोटो के साथ यूजर्स को फंसाने की कोशिश करते हैं और आप से दोस्ती करने के बाद यह लंबी बातें करते हैं और किसी परेशानी में फंसे होने का जिक्र करते हैं अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि यह स्कैमर कुछ रुपया उधार मांग कर बाद में वापस कर देने का वादा करते हैं और एक बार अगर पैसा ट्रांसफर हो गया तो उसका नाम और उनका अकाउंट दोनों ही उस डेटिंग एप से गायब हो जाते हैं।
साइबर सुरक्षा फर्म बुल गार्ड ने इन रोमांस स्कैमर्स को ‘डेड-आइड शार्क्स’ बताया है कि ये स्कैमर्स इंटरनेट यूजर्स के इमोशंस और उनकी अच्छाई का फायदा उठाते हैं ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि ऑनलाइन दोस्ती के बाद किसी भी प्रकार की मदद करने से बचा जाए, खासकर अगर बात पैसों की हो और ऐसा करने से पहले उनकी सच्चाई को अच्छे से परखा जाए प्यार में पड़ना भले बहुत अच्छा लगता हो लेकिन ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड में फंसने के बाद पछताना पड़ सकता है इसलिए सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
ऑनलाइन रोमांस स्कैमर्स की पूरी कोशिश होती है कि वह अपने व्यक्ति उसका पहले भरोसा जीते हैं और इसके लिए वे कई तरीके अपनाते हैं जैसे वह आपको गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और फूल भेज कर आप का भरोसा देते हैं और कई बार तो मुलाकात का दिन भी तय कर लेते हैं। वह आपकी ज्यादा से ज्यादा पर्सनल जानकारी मांगते हैं और अपने बारे में बहुत कम बताते हैं। अपनी पर्सनल जानकारी देना और पैसे ट्रांसफर करना आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है। डेटिंग एप पर मिलने के बाद यह दूसरे प्लेटफार्म पर चैटिंग की बात करते हैं और आपका ईमेल या फ़ोन नंबर मांगते हैं। सतर्क रहना है इसलिए जरूरी है क्योंकि बिना किसी पर भरोसा किए उन्हें अपना फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और दूसरे सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी देना आपके लिए काफी घातक हो सकता है। इसलिए अपनी पर्सनल और सेंसटिव जानकारी को कभी भी किसी अनजान आदमी के साथ शेयर ना करें।

Related Articles

Back to top button