ट्रेंडिंग

रूसी सेना ने उत्तरी कीव के 3 रिहायशी इलाकों में की बमबारी, सेटेलाइट इमेजेस में दिखी तबाही

यूक्रेन में रूस के लगातार हमले के आठवें दिन रूसी सेना ने राजधानी की खारकीव सहित कई बड़े दूसरे शहरों में भी और उसी मिसाइलें दाग दी है और इसी बीच उत्तरी कीव से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर चेर्निहिव सुखाची बाबू का शहर की सेटेलाइट में जो हमारे सामने आई है इन तस्वीरों में तबाही के मंजर को साफ दिखा जा सकता है यही महेश रूसी सेना के निर्माण पर नजर रखने वाली एक अमेरिका की मेक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की है।
इन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिखा जा सकता है कि कैसे चेर्निहिव के रिबनोपिल्या गांव के कई घर रूसी मिसाइलों के कहर के चलते जलकर खाक हो गए और इतना ही नहीं चेर्निहिव में ईस्ट रीजन नदी पर बना एक पल भी पूरी तरीके से तबाह हो गया है।
सेटेलाइट इमेजेस में कीव के पास बुका शहर में हुए बम धमाकों का असर साफ देखा जा सकता है जहां कई घर ध्वस्त दिखाई दे रहा है और कीव से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुकाची शहर में भी रूस के सैनिकों ने बम के कई गोले दागे।
हमले के साथ ही दोनों देशों के बीच शांति की कोशिशें भी चल रहे हैं जहां दोनों देशों के टॉप अफसर बेलारूस पोलैंड बॉर्डर पर बैठक कर रहे हैं इससे पहले यूक्रेन ने मांग की थी कि रूस को ग्लोबल इंटरनेट पर भी बैन कर दिया जाए जिससे वह झूठे प्रचार ना कर पाए।
अमेरिका ने और उसके साथ ही बल और उस पर भी कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस और बेलारूस के डिफेंस सेक्टर में हो रहे एक्सपोर्ट पर बैन लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में छठवें चरण की यह सीट ही बनाएगी उत्तर प्रदेश में सरकार
रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहां है कि उनका देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को वहां का नेता मानने को तैयार है और इसके साथ ही जेलेंस्की की पूरी हिफाजत भी करेगा उन्होंने आगे कहा कि उसने हमें अपने अधिकारों की जानकारी दें तो हम हमले रोक देंगे।

Related Articles

Back to top button