आप नेता Saurabh Bharadwaj ने इमारत की दीवार पर लगे शिलापट्ट को दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया।
Saurabh Bharadwaj News: राजधानी को रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों की सौगात दी है। इसका उद्घाटन आज सीएम रेखा गुप्ता ने किया। भाजपा द्वारा निर्मित इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को आम आदमी पार्टी ने झूठ कहा है। आप नेता Saurabh Bharadwaj ने दावा करते हुए इमारत की दीवार पर लगे शिलापट्ट को दिखाते हुए कहा- केजरीवाल सरकार द्वारा बनाये गए मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है।
आप नेता Saurabh Bharadwaj ने कहा कि आप लोग अखबारों में कई दिनों से पढ़ रहे होंगे कि दिल्ली सरकार ने सौ दिन पूरे किए हैं। इस दौरान बताए गए सबसे बड़े सफलताओं में से एक है कि दिल्ली में करीब 31 स्थानों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। चिराग दिल्ली में बनाए गए आरोग्य मंदिर की प्रशंसा करते हुए Saurabh Bharadwaj ने कहा कि भाजपा भी इसे बनाया है।
दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पैंसरी है| Saurabh Bharadwaj
मंदिर की दीवार पर लिखा हुआ लेख पढ़कर Saurabh Bharadwaj ने सुनाया: “आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिराग दिल्ली।”मैं आपको बता रहा हूँ कि ये कोई स्वास्थ्यवर्धक मंदिर नहीं है। 2017 में, दिल्ली सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस पुरानी अस्पताल का उद्घाटन किया था। Saurabh Bharadwaj ने मीडिया को दीवार पर लगे शिलान्यास पट को भी पढ़कर सुनाया।
दिल्ली सरकार- आप की सरकार। दिल्ली सरकार औषधालय, चिराग दिल्ली का उद्घाटन माननीय श्री सत्येंद्र जैन मंत्री स्वास्थ्य, गृह एवं लोक निर्माण विभाग के कर कमलों द्वारा, माननीय श्री सौरभ भारद्वाज विधायक, ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सानिध्य से रविवार 3 दिसंबर 2017 को संपन्न हुआ।
रंगाई-पुताई की गई लाल रंग की डिस्पैंसरी पर
उनका कहना था कि यह भाजपा की वास्तविकता है। ये कोई स्वास्थ्य मंदिर नहीं है। ये वही डिस्पैंसरी है जिसे लाल रंग की ईंट की दीवार थी। बीते दस दिनों में उसके ऊपर केवल बाहर से लिपाई-पुताई का काम किया गया है। पीला रंग का पेंट लगाकर कुछ चित्र बनाए गए हैं। सौरभ ने कहा कि सब कुछ पहले की तरह ही है। वही डॉक्टर, वही फार्मासिस्ट वही सब सुविधाएं हैं। एसी भी हमने ही लगवाया है।