मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आज खैरथल-तिजारा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई
मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR)-2026 के संबंध में आज खैरथल-तिजारा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार ने की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) श्री शिवपाल जाट भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्र (Enumeration Form-EF) का वितरण एवं संग्रहण किया जाएगा। वर्ष 2002 की मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं का मिलान एवं लिंकिंग की जाएगी, जिसमें जिले में अब तक लगभग 82.55% मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण हो चुकी है।
निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं का लिंकिंग हो चुकी है, उन्हें किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। शेष मतदाता भी BLO की सहायता से अपना मिलान करवा सकेंगे। प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकानी होगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता rolls राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in तथा राष्ट्रीय पोर्टल voters.eci.gov.in पर उपलब्ध हैं। मतदाता अपने स्तर से भी ऑनलाइन जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLAs) के माध्यम से मतदाताओं को सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान सूची से वंचित न रहे। जिले में 129 नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिससे कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 883 हो जाएगी।
Sr. No Description Date
1. प्रिंटिंग और ट्रेंनिंग 28th Oct to 3rd Nov 2025
2. घर-घर जाकर गणना 4th Nov to 4th Dec 2025
3. वोटर लिस्ट का प्रारूप प्रकाशन 9th Dec 2025
4. आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 9th Dec 2025 to 8th Jan 2026
5. नोटिस फेज (वेरिफिकेशन) 9th Dec 2025 to 31st Jan 2026
6. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 7th Feb 2026
बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने हेतु सहयोग के लिये धन्यवाद दिया एवं समस्त पात्र नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
- भाजपा प्रतिनिधि — श्री मनीष शर्मा (मण्डल अध्यक्ष भाजपा), श्री मनीष गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष ततारपुर भाजपा), श्री विजय कुमार (मण्डल अध्यक्ष मुण्डावर), तरुण दुलानी (मण्डल महामंत्री खैरथल भाजपा), श्री राजकुमार राजपूत (मण्डल अध्यक्ष मोठूका भाजपा),
- श्री राजेश बटवाडा (जिला उपाध्यक्ष भाजपा)
- कांग्रेस प्रतिनिधि —श्री संदीप पाटिल (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस किशनगढ़बास)
- बसपा प्रतिनिधि — श्री नीरज रसगोन (कार्यवाहक जिला सचिव बसपा)
- आप पार्टी प्रतिनिधि — श्री राकेश शर्मा (कार्यवाहक जिला अध्यक्ष AAP)
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
