किडनी फेल होने के लक्षण: अगर इन हिस्सों में हो रहा है दर्द, तो हो जाएं सतर्क, हो सकती है किडनी डैमेज

किडनी फेल होने के लक्षण: अगर पीठ, कमर, या पैरों में बार-बार दर्द हो रहा है, तो यह किडनी खराब होने का लक्षण हो सकता है। जानिए किडनी फेल होने के लक्षण और कब कराएं टेस्ट।

किडनी फेल होने के लक्षण: किडनी (गुर्दा) हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को फिल्टर कर शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। लेकिन जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो इसके लक्षण शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द या अन्य संकेतों के रूप में नजर आने लगते हैं। अगर इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर इलाज शुरू नहीं किया गया, तो किडनी फेलियर जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।

किडनी फेल होने के लक्षण और दर्द के संकेत

1. पीठ और कमर में लगातार दर्द

2. पेट में भारीपन और दर्द

3. पैरों और टखनों में सूजन

4. थकान और कमजोरी

5. ब्रेन फॉग और ध्यान केंद्रित न कर पाना

also read:- Hepatitis Symptoms: हेपेटाइटिस के दौरान शरीर में दिखने…

किडनी को हेल्दी रखने के उपाय

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version