यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बनी टीम, जानिए कौन जाएगा यूक्रेन

यूक्रेन और एशिया के बीच जंग में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर भारत की चिंता बढ़ती जा रही है दरअसल यूक्रेन में अभी भी हजारों भारतीय फंसे हुए हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई लोगों ने हम भारतीयों की चिंता और बढ़ा इस वीडियो में बॉर्डर पधारे भारतीय छात्रों पर यूक्रेन की पुलिस द्वारा मारपीट की वहीं कुछ अन्य वीडियो में छात्र वहां खाने-पीने की भी दिक्कत के बारे में शिकायत करें अब ऐसे में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द स्वदेश वापस लाने की पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की है और वह एक्शन में दिखाई दे रही है इसके लिए सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम बनाएंगे और वहां से भारतीयों को वापस अपने देश लाने की कोशिश करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय आपातकालीन बैठक बुलाई इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को वापस अपने देश लाने पर चर्चा भी हुई और यह तय किया गया कि चार केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम बनाई जाएगी यह चारों केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर वहां फंसे हुए भारतीयों के बचाव कार्य में जुट जाएंगे और यह मंत्री उन देशों में विशेष दूत के रूप में जाने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन चार केंद्रीय मंत्रियों को इस काम के लिए चुना है उनके नाम हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल वीके सिंह हैं।
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है जिसके तहत अभी तक 5 फ्लाइट यूक्रेन में फंसे छात्रों को यहां ला चुकी है और इसमें सोमवार को 249 छात्रों को वापस ले गया था इससे पहले 26 व 27 फरवरी को 3:00 फ्लाइट छात्रों को लेकर भारत आए थे अब तकरीबन 11 से छात्रों को यूक्रेन से भारत वापस लाया जा चुका है।

Exit mobile version