युद्ध के चौथे दिन भी रूस युक्रेन की जंग जारी, दो बड़े शहरो पर किया कब्ज़ा

यूक्रेन पर रूसी हमले का आज चौथा दिन है और रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिण पूर्व के दो शहरों को घेरने का दावा किया है. गौरतलब है कि कल यानी शनिवार को विश्वशक्ति रूस ने एक बड़ी अधिकारिक घोषणा करते हुये कहा था कि अब यूक्रेन पर हमले ज्यादा शक्ति के साथ और तेज (with more Power and frequently) किये जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम अब यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करने वाले है, रूस ने इससे पहले कहा था कि उनके द्वारा पहले कीव पर हमले धीमे कर दिये थे लेकिन वहीं यूक्रेन को पश्चिमी देशों से आर्थिक और सैन्य सहायता मिलने के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव समेत यूक्रेन के अन्य बड़े शहरों पर रूस ने अपने हमले अधिक शक्ति के साथ और तेज कर दिये हैं। रुसी सेना ने शनिवार को ही चेर्नोबिल के परमाणु प्लांट पर कब्जा कर लिया और इसके बाद रूसी आर्मी अब एक और न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जे की कोशिश में जुटी हुई है, जिसके लिए रूसी सैनिकों की ओर से ताबड़तोड़ बम के गोलों और मिसाइलों से यूक्रेन के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं.

इसी बीच रूस की सेना ने यूक्रेन के एक बेहद महत्वपूर्ण सहर खारकीव में गैस पाइपलाइन को ही उड़ा दिया है जिस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने हमारे देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन को जबरदस्त बम धमाके करके उड़ा दिया है.

‘स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन’ (state service of special communication and protection) ने यूक्रेन के नागरिकों को आगाह किया कि इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है और उन्होंने युक्रेनवासियों को ये सलाह भी दी कि वे अपनी खिड़कियों को गीले कपड़ों से ढक दें और जितना ज्यादा हो सके, तरल पदार्थ (liquid products) पियें.

लगातर हो रहे रूसी हमले में यूक्रेन में चारो ओर तबाही मची हुई है. इस बीच रूस की ओर से किए जा रहे हमले में यूक्रेन में दस ग्रीक नागरिकों की भी मौत हो गई थी जो काफी ज्यादा दुखद है, एसोसिएटेड प्रेस (associated press) के अनुसार यूक्रेन के मारियुपोल शहर के पास रूसी बमबारी के कारण 10 ग्रीक नागरिक मारे गए हैं जबकि 6 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।

Exit mobile version