आज के समय में हर स्मार्टफोन यूजर की यही चाहत होती है कि उसका फोन जल्द से जल्द चार्ज हो जाए और लंबा बैटरी बैकअप भी मिलें जिससे वे अपने स्मार्टफोन को अपने रोजाना कामों के लिए और अधिक यूज कर पाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोंस तेजी से मार्केट में लॉन्च हो रहे है और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है, हम स्मार्टफोंस पर इतना ज्यादा निर्भर हो गए हैं कि अपना अधिकतर काम उसी पर कर लेते हैं , सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड एक जरूरी सेलिंग प्वाइंट के रूप में सामने आता है.. आइए जानते हैं कि भारत में सबसे तेज चार्जिंग वाले टॉप 5 स्मार्टफोन कौन-कौन से हैं…
IQOO 7
IQOO 7 को भारतीय बाजार में सबसे तेज चार्जिंग होने वाला स्मार्टफोन माना जाता है वीवो के सब-ब्रांड से आने वाला है वह अपनी 4000 mAh की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए काफी ज्यादा बिकता है कंपनी का दावा है कि सिर्फ 18 मिनट में या बैटरी को 0 से 100% तक फुल चार्ज कर देता है और कई रिव्यू इस बात से सहमत भी है। इस साल यह भारत का अब तक का सबसे तेज चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है।
Xiaomi 11i hypercharge
शाओमी ने अपने फास्ट चार्जिंग गेम को अपने Xiaomi 11i hypercharge स्मार्टफोन के साथ आगे बढ़ाया इसके नाम से ही आप इसकी चार्जिंग क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं या स्मार्टफोन 45100 mAh की बैटरी के साथ 120 वाट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है और सिर्फ 20 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक पूरा चार्ज हो जाता है । इसी कारण से ये भारत के सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में भी शामिल है ।
Xiaomi MI 10 ultra
यह फोन थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन 4500 mAh की बैटरी और 120 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह दमदार फोन साबित होता है ।Xiaomi MI 10 ultra केवल 21 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है जो कि काफी ज्यादा प्रभावशाली है । खासकर यह देखते हुए हैं कि यह एक पुरानी सीरीज का स्मार्टफोन है।
Xiaomi 11T Pro
Xiaomi का एक और smartphine Xiaomi 11T pro एक गेम चेंजर साबित हुआ है यह आपको वह सबसे अधिक 5000 mAh की बैटरी देता है और इसके साथ ही 120 वॉट का एडॉप्टर भी मिलता है यह फोन केवल 21 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है XIAOMI कि इस हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस स्मार्टफोन में किया गया है।
Oneplus 9 Pro
प्रीमियम Oneplus 9 Pro में 65 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है । इस फोन में 45 mAh की बैटरी दी गई है यह फोन 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लगभग 32 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है और इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा माना गया है तो यह थे भारतीय बाजार में फिलहाल मौजूद सबसे तेज चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन.