उत्तर प्रदेश सरकार करेगी प्राचीन शिव मंदिरों का कायाकल्प, धार्मिक पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

उत्तर प्रदेश सरकार 188 प्राचीन शिव मंदिरों के कायाकल्प व सौंदर्यीकरण की योजना बनाकर धार्मिक एवं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। जानिए UP की नई हेरिटेज टूरिज्म रणनीति।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 188 प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण किया है, जिससे धार्मिक पर्यटन और तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। परियोजनाओं को यूपी पर्यटन विभाग, यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन (UPPCL) और यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (UPTDC) के सहयोग से संचालित किया गया।

ये जिलों के मंदिरों में होगा सौंदर्यीकरण—फतेहाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, गोंडा, मैनपुरी

ये मंदिर पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण क्षरण की स्थिति में थे, जिन्हें अब पुनर्जीवित किया जा रहा है।

Also Read: https://newz24india.com/up-noida-lucknow-swachh-survekshan-award-2025/

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा—मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र में होमस्टे योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण पर्यटन को भी सशक्त कर रही है। मिर्जापुर मंडल (मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र) में कुल 8 गांवों में ग्रामीण होमस्टे स्थापित करने की रणनीति बनाई जा रही है। एक समर्पित एजेंसी इस योजना की निगरानी करेगी ताकि स्थानीय संस्कृति व ग्रामीण अनुभव को पर्यटकों तक पहुँचाया जा सके।

आर्थिक लाभ—स्थानीय रोजगार व हस्तशिल्प को मिलेगी गति

इन परियोजनाओं से न केवल धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि:

यूपी: देश का प्रमुख धार्मिक व हेरिटेज पर्यटन स्थल

उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 विरासत स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा तैयार की है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयास इसे देश का अग्रणी heritage–tourism destination बनाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version