UP चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, 9 जिलों की 55 सीटों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए जहां देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सियासी लिहाज से काफी अहम बना हुआ है. वहीं, क्षेत्रीय दलों के सामने भी अपना वजूद बनाए रखने की चुनौती है. यही वजह है कि कोई राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. इस बीच राज्य में दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को मतदान कराया जाएगा. चुनाव के इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर चुनावी राज्यों मे केंद्रीय बलों और पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त चौकसी के अलावा सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी.

आठ संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र

जानकारी के अनुसार जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें आठ संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र हैं. चुनाव के दौरान बिजनौर, संभल और सहारनपुर पर विशेष फोकस रहेगा. बिजनौर की अगर बात करें तो यहां नगीना संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है. सहारनपुर में देवबंद, रामपुर मनिहारन और गंगोह निर्वाचन क्षेत्र भी संवेदनशीलता के दायरे में आते हैं. वहीं, संभल, असमोली पर इस बार चुनाव आयोग का ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस बीच अतिरिक्त डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो 8 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं, वहां मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा.

विधानसभा की 55 सीट 9 जिलों में फैली हैं

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों के लिए थम चुका है. इन सीटों पर कल यानी 14 फरवरी को मतदान होगा. यहां सात चरणों के चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा. जिन जिलों में मतदान होना है उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं. विधानसभा की 55 सीट 9 जिलों में फैली हैं. इस चरण में 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Exit mobile version