UP BJP Candidate List: बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 107 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

बीजेपी ने कहा कि पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे चरण की 55 में से 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है। बची हुई सीटों पर एलान पार्लियामेंट्री बोर्ड में चर्चा के बाद किया जाएगा। कुछ सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ी जाएंगी, उनका एलान भी बाद में किया जाएगा।

बड़ी जानकारी यह कि जहां वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से टिकट मिलने की बातें चर्चा में थी ऐसे में गोरखपुर विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ को टिकट दिया गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से और सुरेश राणा को थाना भवन से टिकट दिया गया है।

पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं

 

हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नन्द किशोर गुर्जर, मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, बुलन्दशहर से प्रदीप चौधरी को टिकट दिया गया है।

जहां नोएडा से पंकज कुमार को दोबारा मौका मिला है वहीं अलिगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र से अनूप प्रधान, बरौली से ठाकुर जयवीर सिंह,अतरौली से संदीप सिंह सिंह, छर्रा से रावेन्द्र पाल सिंह, इगलास से राजकुमार सहयोगी, काेल से अनिल पराशर प्रत्याशी बनाया है।अलीगढ़ शहर सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा पश्‍चिमी यूपी में शामिल कई जिलों के भाजपा प्रत्‍याशियोें की सूची घोषित कर दी गई है।

बीजेपी ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। जानकारी देते हुए बता दें कि पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है। जिन्हें टिकट दिया है उनमें 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया है। भाजपा से अब तक 14 नेताओं के इस्तीफे हो चुके हैं। इसमें तीन कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।

Exit mobile version