UP Election: भगवा का मजाक बनाने पर CM योगी ने SP पर साधा निशाना, बोली यह बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ने आज यानी रविवार को गोरखपुर में कई जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर ग्रामीण और चौरी चौरा क्षेत्र में उमड़ा यह अथाह ‘जन सैलाब’ घोर परिवारवादियों पर प्रचंड राष्ट्रवादियों की ऐतिहासिक विजय का सिंहनाद है। जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से यहां के हर बूथ पर कमल का फूल खिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र की सुशासन प्रिय जनता ने ठाना है, माफियावादियों, तमंचावादियों को कठोर सबक सिखाना है।

प्रचंड राष्ट्रवादी जीतेंगे और घोर परिवारवादी बुरी तरह से हारेंगे

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनता-जनार्दन के असीम समर्थन से यहां प्रचंड राष्ट्रवादी जीतेंगे और घोर परिवारवादी बुरी तरह से हारेंगे. किसी ने कहा कि मेरे कपड़े का रंग, लोहे पर लगे जंग के जैसा है। मेरा उनको बस इतना ही कहना है कि मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं. सीएम योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद गरीब परिवार की बेटियों के कन्यादान के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे। ये संकल्प हमने किया है। भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। 10 मार्च के बाद भाजपा सरकार फिर करके दिखाएगी.

25 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भगवा का अपमान सपा नेता कर रही हैं, वो सनातन धर्म व तप, त्याग, बलिदान का प्रतीक है। महलों में रहने वाले ‘परिवारवादियों’ को एक भगवाधारी से सिर्फ इसलिए इतनी नफरत है कि वो 25 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं? ‘खास वोटबैंक’ को खुश करने के लिए भगवा का अपमान नहीं सहेगा यूपी…

Exit mobile version