उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. कोई भी दल चुनावी मैदान जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है तो नेता भी अलग—अलग दलों में अपने सियासी जमीन तलाशने में जुटे हैं. इन सबके बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने इस लिस्ट में 8 नामों की घोषणा की है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने की 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी. अपनी 5वीं सूची में बीजेपी ने एक और उम्मीदवार के साथ, पार्टी ने विधानसभा के 403 सदस्यों के लिए 196 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस लिस्ट में पार्टी ने राज्य के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने चुनाव के लिए एक नाम को मंजूरी दी है.
उम्मीदवारों की लिस्ट
- जलेसर (SC) से संजीव कुमार दिवाकर
- किशनी (SC) से डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर
- भरथना (SC) से डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे
- पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य
- अमानपुर से हरिओम वर्मा
- मारहरा से वीरेंद्र वर्मा
- औरैया (SC) से गुड़िया कठेरिया
- रसूलाबाद (SC) से पूनम संखवार
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, वहीं बुधवार को तीसरी लिस्ट में एक और उम्मीदवार की घोषणा की थी.