Select Page

UP Election: CM योगी बोले- उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ही मेरा परिवार है

UP Election: CM योगी बोले- उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ही मेरा परिवार है

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. चुनाव संपन्न होने के तीन चरण अभी शेष हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो यूपी चुनाव के ये तीनों चरण निर्णायक होने वाले हैं. यही वजह है कि राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही नेताओं के एक दूसरे पर कटाक्ष और आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला भी जोरों पर है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के प्रतापपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली अखिलेश सरकार की संवेदना आतंकियों के प्रति थी. आतंकियों की पैरवी करने वाले ये लोग केस वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था. आज अहमदाबाद ब्लास्ट केस के एक दोषी का पिता समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहा है.

 जया बच्चन का CM योगी पर हमला- वे परिवार के बारे में क्या जानें, क्या जानें कि बहू, बेटी क्या होती हैं

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ही मेरा परिवार है। मेरा व्यक्तिगत कुछ नहीं है। जो कुछ है, यह सब समाज का है। सैफई महोत्सव का आयोजन करके पिछली अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ भद्दा मजाक किया। प्रदेश की पहचान अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा-वृंदावन में होने वाला रंगोत्सव का कार्यक्रम, काशी में होने वाली देव दीपावली या फिर प्रयागराज में होने वाले दिव्य कुंभ से है। उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है। जाति, मजहब और संप्रदाय की सीमाओं से उपर उठकर ये लोग भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।

 होली का तोहफा: सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन योजना, लाखों कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जो लोग पहले अपनी जेब में तमंचा लेकर रामभक्तों पर गोली चलाते थे, अब वे भी बजरंग बली की गदा लेकर घूम रहे हैं। वे इस चुनाव में बुरी तरह परास्त होंगे. फिर एक बार 300 पार के लक्ष्य को भाजपा प्राप्त कर लेगी और सरकार बनाएगी… उन्होंने(विपक्ष) 11 तारीख को अपने विदेश भागने का पहले से इंतजाम कर लिया है, विपक्ष अपनी टिकट बुक इसलिए करा रहा है क्योंकि उन्हें परिणाम पता है. अगर सपा-बसपा की सरकार होती तो पूरा वैक्सीन मार्केट में ब्लैक हो जाता। हमने सभी को वैक्सीन दी, फ्री वैक्सीन दी… हमने महीने में 2 बार राशन दिया। 2017 से पहले ये पैसा सपा-बसपा के इत्र वाले मित्र के घर चला जाता था.

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023