गौचर कृषि मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले – उत्तराखंड में 100 करोड़ की लागत से बनेगा क्लीन प्लांट सेंटर

गौचर कृषि मेले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में 100 करोड़ की लागत से बनेगा क्लीन प्लांट सेंटर, कीवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और किसानों के लिए नई योजनाओं का ऐलान।

राज्यस्तरीय गौचर कृषि मेला आज उस समय चर्चा में आ गया जब केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को उच्च गुणवत्ता वाले फलों के पौधे उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में क्लीन प्लांट सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह सेंटर उन्नत किस्म के पौधों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद करेगा, जिससे किसानों को अधिक उपज और बेहतर गुणवत्ता के फल मिल सकेंगे।

न्यूजीलैंड के सहयोग से बनेगा ‘कीवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि कीवी और अन्य उच्च मूल्य वाले फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत और न्यूजीलैंड मिलकर एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड को फलोत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।

2026 से ब्लॉक स्तर पर होगा किसान दिवस का आयोजन

गौचर कृषि मेले में राज्य किसान दिवस के मंच से चौहान ने यह भी घोषित किया कि अब प्रदेश में हर माह किसान दिवस आयोजित किया जाएगा, और वर्ष 2026 से इसे ब्लॉक स्तर पर भी मनाया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों को तकनीक, योजनाओं और बाजार से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

कांग्रेस पर निशाना – बदलती योजना का दिया तर्क

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस वीबी जीरामजी योजना को लेकर कांग्रेस राजनीतिक बयानबाज़ी कर रही है, उसमें पहले लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रहीं। इसलिए योजना में पारदर्शिता और व्यापक सुधार के लिए बदलाव किए गए।

उन्होंने बताया कि पहले इस योजना में 88 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर अब 1,51,282 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वहीं रोजगार दिवसों की संख्या भी बढ़ाकर 125 दिन करने की घोषणा की गई है।

ALSO READ:- उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के परिवार से फोन पर की बात, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

राज्य की जरूरतों के आधार पर मिलेगा बजट

चौहान ने कहा कि अब केंद्र सरकार राज्यों के वास्तविक जरूरतों के आधार पर योजनाओं का बजट निर्धारित करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड की कृषि के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और अधिकारियों की टीम पीएम और सीएम के मार्गदर्शन में काम करेगी।

उन्होंने इंटीग्रेटेड फार्मिंग को बढ़ावा देने की वकालत की और कहा कि पहाड़ी खेती को बंदरों और जंगली जानवरों से बचाने के लिए घेरबाड़ योजनाओं में केंद्र सरकार मदद देगी।

राज्य किसान दिवस में सम्मान समारोह

सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री को रम्माण का मुखौटा भेंट राज्य किसान दिवस के दौरान कृषि विभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्हें विश्व धरोहर रम्माण का पारंपरिक मुखौटा और पहाड़ी उत्पादोंमाल्टा व नींबू की टोकरी भी भेंट की गई। गौचर कृषि मेले में पहाड़ी उत्पादों और आधुनिक कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version