वन्दे मातरम् के 150 वर्ष: एसएमएस स्टेडियम में गूंजा राष्ट्रगीत, सीएम भजनलाल शर्मा बोले – ये गीत आत्मा की पुकार

“वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पर एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह, सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रगीत की महत्ता और युवाओं में देशभक्ति जगाने पर जोर दिया।”

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रगीत की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह गीत भारतीयों की आत्मा की पुकार और मातृभूमि के प्रति अनंत श्रद्धा का प्रतीक है।

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित ‘वन्दे मातरम्’ ने स्वतंत्रता संग्राम में जनमानस को प्रेरित किया और यह गीत आज भी देशभक्ति की भावना जगाने वाला अद्भुत काव्य है। उन्होंने बताया कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा कोलकाता में इसका सार्वजनिक गायन करने पर समस्त सभागार भावविभोर हो उठा था।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह गीत केवल राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि भारतीयों को एक सूत्र में बांधने वाली आध्यात्मिक ऊर्जा भी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रगीत का इतिहास जानें, उसके शब्दों का अर्थ समझें और राष्ट्रभक्ति को कर्म में बदलें।

also read:- अंता उपचुनाव 2025: मांगरोल में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो, वसुंधरा राजे संग विशेष रथ में होंगी सवार

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की घोषणा के समय वन्दे मातरम् का उद्घोष किया था, जबकि अंग्रेज इस गीत से भयभीत होकर सार्वजनिक गान पर रोक लगा चुके थे। उन्होंने कहा कि आज भारत चंद्रयान, डिजिटल परिवर्तन और आर्थिक शक्ति के क्षेत्र में विश्व में नई पहचान बना रहा है और हमारी संस्कृति के साथ हमारा जुड़ाव इस प्रगति का आधार है।

इस अवसर पर स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शनी में 1857 की क्रांति और स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों का योगदान दर्शाया गया। साथ ही खिलाड़ियों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सैंड आर्ट और ड्रोन द्वारा पुष्पवर्षा ने समारोह में चार चाँद लगाए। अंत में मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों से आत्मनिर्भर भारत की शपथ भी दिलवाई।

समारोह में मंत्रीगण, सांसद, अधिकारी, छात्र-छात्राएं और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना और वन्दे मातरम् के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version