ट्रेंडिंग

वनडे और टी20 के बाद टेस्ट मैच की कप्तानी से भी विराट कोहली का इस्तीफा

विराट कोहली ने वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट मैच की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है। फैंस को इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। विराट ने टीम इंडिया के लिए अब तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान भारत ने 40 मैचों में जीत हासिल की और 17 में हार का सामना किया। टीम इंडिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने ट्विटर पर एक लंबा लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। इसके साथण्साथ विराट ने अपने अब तक के सफर का भी जिक्र किया है।

विराट ने लेटर में लिखा मैंने पिछले 7 सालों में कड़ी मेहनत के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की है। मैंने अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी के साथ निभाया है।

कोहली ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहते हुए लिखा मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहने का मौका दिया।

बता दें कि विराट टीम इंडिया के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7962 रन बनाए हैं। कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। कप्तानी की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 40 मैच जीते हैं।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज