गर्म खाने को फूंकना, बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक

अमूमन हम अपने बच्चों को खाना खिलाते वक्त खाना गर्म ना हो इस डर से फंूक कर खिलाते हैं। उन्‍हें डर होता है कि कहीं गर्म खाने की वजह से बच्‍चे का मुंह न जल जाए। पर पेरेंट्स को ये पता नहीं होता कि उनकी इस हरकत की वजह से बच्‍चे को फायदे की जगह नुकसान हो रहा है। इसलिए अब आगे से शिशु को खाना खिलाते समय उनके खाने पर फूंक मारने की गलती न करें। आपके ऐसा करने से शिशु की ओरल और डेंटल हेल्‍थ खराब हो सकती है।

सही कहा जाता है बच्चों को संभालना कोई बच्चों का खेल नहीं है। नवजात शिशु की देखभाल में बहुत धैर्य और दृढ़ निश्‍चय की जरूरत होती है। आप जो प्‍यार से शिशु के लिए करते हैं, कई बार उससे ही शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

ऐसा ही एक काम है शिशु को खाना खिलाते समय उनके खाने पर फूंक मारना। जी हां, खाना गर्म होने पर हम अक्‍सर फूंक मारकर शिशु को खिलाते हैं ताकि गर्म खाने से उसका मुंह न जले। आपके ऐसा करने से बच्‍चे के दांत खराब हो सकते हैं। दांत आने से पहले ही बच्‍चे की डेंटल हेल्‍थ इस एक आदत से बिगड़ सकती है।

बैक्‍टीरिया ट्रांसपफर होने की संभावना
आपको जानकर हैरानी होगी कि दांतों में कीड़ा लगाने वाला बैक्‍टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान के मुंह में जा सकता है। अगर आपके दांतों में कैविटी है और आप बेबी फूड पर फूंक मार कर उसे खिलाते हैंए तो आपके मुंह से बैक्‍टीरिया के शिशु के मुंह में जाने की संभावना हो सकती है।

जन्‍म के समय पर शिशु स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स ;एक प्रकार का बैक्टीरिया पैदा करने वाली कैविटी के संपर्क में नहीं आते हैं। जब आप खाने पर फूंक मारते हैं, तो इससे खाने पर स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटन्स से होने वाली कैविटी खाने पर चिपक जाती है। इस बैक्‍टीरिया के संपर्क में आने पर शिशु के दांत आने से पहले ही उन पर प्‍लाक जमने लगता है जिससे बच्‍चे के दांतों में कैविटी हो जाती है।

बैक्‍टीरिया के पनपने से लेकर दांत में कीड़ा लगने में पांच से छह महीने का समय लगता है। वहीं दांत आने की उम्र में बच्‍चों के दांत इस बैक्‍टीरिया की चपेट में आ सकते हैं।

शिशु के होठों पर किस करना नुकसानदायक
एक ऑस्‍ट्रेलियन स्‍टडी के अनुसार अधिकतर बच्‍चों को स्‍ट्रेप्‍टोकोकस म्‍यूटन अपनी मां से ही मिलते हैं। जब पेरेंट्स खाने पर फूंक मार करए उसे शिशु को खिलाते हैं तो इससे बैक्‍टीरिया फैलता है। ए‍क ही चम्‍मच से खाने और शिशु को होंठों पर किस करने से भी ऐसा होता है।

क्‍या करें
शिशु को खाना खिलाते समय उस पर फूंक न मारें और एक चम्‍मच से न खाएं।

शिशु और आप एक ही गिलास में पानी न पिएं।

दांतों की साफ-सफाई पर ध्‍यान दें।

Exit mobile version