Antivirus के बिना, virus मुक्त हो जाएगा आपका लैपटॉप / कंप्यूटर। जाने कैसे ?

हम सभी अपने कम्प्यूटर / लैप्टॉप में Memories और Personal data Store करके रखते होंगे। personal डाटा जैसे Image, Videos, Movies, Mp3 files और Personal Document “PDF Files, Scaned Files, Certificate” आदि होते है ।मगर कभी कभी हमारे द्वारा की हुई लापरवाही की वजह से Internet और दुसरे कुछ Source जैसे Pen drive/ hard disk से आपके Computer में Virus प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद क्या होता है आप भली भाती जानते है।आपने जितने भी Data अपने Computer में Store किये थे वो सब गायब हो जाते हैं ,या File corrupt हो जाती है।

ये घटना जब आपके साथ हो जाती है, तब आपको याद आता है कि “कास मैं अपने System में Antivirus Install कर देता तो ये दिन देखना नहीं पड़ता”। दोस्तों उमीद है कि , ये घटना अब तक आपके साथ भी हुई होगी तो चलिए आज मैं आपको इन सभी Problems का Solution बताऊंगा कि बिना Antivirus के भी आप कैसे अपने कम्प्यूटर / लैप्टॉप को है सुरक्षित रख सकते है ।

Virus से बचने के लिए सबसे बढ़िया तरीका यह है कि कंप्यूटर या Laptop में Antivirus डालकर रखें। लेकिन अगर आपके पास एंटीवायरस की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।यदि आपके पास Windows 8 या Windows 10 है तो आप लोग सिस्टम में मौजूद विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) का इस्तेमाल कर सकते है । आमतौर पर विंडोज के साथ आने वाले लैपटॉप मॉडल्स में विंडोज डिफेंडर की सुविधा मुफ़्त में ही दी जाती है ।

अगर आपके पास Antivirus या विंडोज डिफेंडर दोनो हही मौजूद नहीं है तो ऐसे में एक ऑप्शन और बचता है ,Online Virus Scan का। जी हां आप ऑनलाइन वायरस स्कैन की मदद से भी आप अपने सिस्टम से वायरस को हटा सकते हैं।internet में बहुत सी वेबसाइट्स हैं जो virus scan की सुविधा प्रदान करती है ।किसी भी साइट पर विजिट या फिर स्कैन की परमिशन देने से पहले आप खुद इस बात की जांच अवश्य कर लें कि वेबसाइट सेफ है या नहीं।

 

Exit mobile version