उत्तर प्रदेश

Yogi Government की बड़ी कार्रवाई; फिरोजाबाद के बाद अब बांदा में SDM विकास यादव को निलंबित किया गया

Yogi Government Big Action: फिरोजाबाद के बाद अब बांदा SDM विकास यादव को किया निलंबित

Yogi Government News: फिरोजाबाद के SDM और नायब तहसीलदार समेत पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद CM Yogi Adityanath ने गुरुवार को बंदना नरैनी में तैनात उप जिलाधिकारी (SDM) विकास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जनहित के मामलों में लापरवाही, नियामक उदासीनता और कदाचार के कारण विकास यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

लापरवाही के आरोप में बांदा के नरेनी SDM निलंबित

सूत्रों के मुताबिक, SDM विकास यादव अपने आधिकारिक कर्तव्यों को ठीक से निभाने में असमर्थ पाए गए और उन पर सरकार की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया गया। निलंबन अवधि के दौरान विकास यादव लखनऊ कार्यालय में उप जिला आयुक्त, आयुक्त एवं सचिव उत्तर प्रदेश राजस्व आयोग के पद पर तैनात रहेंगे। निलंबन अवधि के दौरान विकास यादव को केवल आधा वेतन मिलेगा और जीवन निर्वाह भत्ते के भुगतान सहित सभी सुविधाओं से वंचित रहेंगे। उन्हें अब विभागीय जांच का सामना करना होगा तथा उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया जाएगा।

इससे पहले फिरोजाबाद मामले में Yogi Government ने बड़ी कार्रवाई की थी

गौरतलब है कि फिरोजाबाद के अंतर्गत आने वाली सिरसागंज तहसील में गलत तरीके से जमीन बेचने और करीबी रिश्तेदारों को जमीन उपहार में देने के मामले में भी Yogi Government ने अहम कार्रवाई की थी. CM Yogi की मंशा के अनुरूप उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पेशकार को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही मजिस्ट्रेट को FIR दर्ज कराने का भी निर्देश गए थे.

Related Articles

Back to top button