गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में चौंकाने वाला खुलासा किया कि गोविंदा लगभग हर को-एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते थे। जानिए शो में क्या-क्या हुआ।
Sunita Ahuja On Govinda & Flirting: बॉलीवुड के चहेते स्टार गोविंदा हमेशा अपने दमदार डांस, कॉमेडी और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए जाने जाते रहे हैं। सुनीता आहूजा ने एक मजेदार और चौंकाने वाला खुलासा किया है। रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड में सुनीता ने बताया कि गोविंदा अपने जमाने की लगभग हर हीरोइन के साथ फ्लर्ट करते थे।
हालांकि, उन्होंने खास तौर पर बताया कि सोनाली बेंद्रे ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनके साथ गोविंदा ने कभी फ्लर्ट नहीं किया, जो सभी को हैरान कर गया।
सोनाली बेंद्रे के साथ नहीं किया फ्लर्ट
सुनीता आहूजा ने शो के दौरान कहा, “गोविंदा हर हीरोइन के साथ फ्लर्ट करते थे, लेकिन सोनाली बेंद्रे इकलौती थीं जिनसे उन्होंने कभी फ्लर्ट नहीं किया।”
यह सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे और गोविंदा की फिल्म आग (1994) सोनाली के करियर की पहली बड़ी हिट थी। इसके बावजूद गोविंदा का उनके साथ पेश आना बेहद प्रोफेशनल रहा।
Lekar Biwi No.1 wali energy, Pati Patni aur Panga mein hui Ssunita Ahuja ki entry. 🤩
Dekhiye #PatiPatniAurPanga – Jodiyon Ka Reality Check, har Sat-Sun raat 9:30 baje, #Colors aur @JioHotstar par.@NIVEA_INDIA #SugarfreeIndia #RajdhaniBesan #CadburyDairymilk @pourhomerange… pic.twitter.com/nLrJduttar
— ColorsTV (@ColorsTV) September 5, 2025
शो में सुनीता आहूजा का जबरदस्त अंदाज
शो के सेट पर सुनीता आहूजा का मस्ती भरा और बेबाक अंदाज भी खूब छाया रहा। जब मुनव्वर फारूकी ने उन्हें डांस के लिए बुलाया, तो सुनीता आहूजा ने मजाक में कहा: “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तेरे साथ डांस करूं। मैं गोविंदा की बीवी नंबर 1 हूं!” इसके अलावा उन्होंने एक और मजेदार बात कह दी: “क्या इस शो का नाम ‘पति पत्नी और पंगा’ हमारे ऊपर ही रखा गया है?”
इस पर सभी जोर-जोर से हंसने लगे। शो में सभी ने गोविंदा के आइकॉनिक गाने “मैं तो रस्ते से जा रहा था” पर जमकर डांस भी किया।
also read:- Avengers: Doomsday: ‘द फैंटास्टिक 4’ से जुड़ी है मार्वल…
क्या है ‘पति पत्नी और पंगा’ शो?
‘पति पत्नी और पंगा’ एक फैमिली रियलिटी शो है जिसमें मशहूर सेलेब्रिटी जोड़ियां हिस्सा लेती हैं। शो को होस्ट कर रहे हैं सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी।
शो में भाग लेने वाली चर्चित जोड़ियां हैं:
रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला
हिना खान – रॉकी जायसवाल
स्वरा भास्कर – फहाद अहमद
गीता फोगाट – पवन कुमार
गुरमीत चौधरी – देबिना बनर्जी
सुदेश लहरी – ममता लहरी
अविका गौर – मिलिंद चंदवानी
ईशा मालवीय – अभिषेक कुमार
यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



