मनोरंजन

करण-निशा से लेकर रश्मि-नंदिश संधु के अलावा ये टीवी स्टार हुए घरेलु हिंसा के शिकार

छोटे पर्दे की दुनिया में बहुत से पाॅपुलर शो के हिट कपल है जो एक साथ काम के दौरान रील से रियल कपल में बदल जाते हैं। पर यह जरूरी नहीं कि यह रील कपल रियल दुनिया में भी लंबे समय तक एक दूसरे का साथ निभा पाते हैं। बहुत जल्द ही कई अलग-अलग कारणों और एक दूसरे की पर्सनल जरूरतों के कारण भी यह अपना रिश्ता खत्म कर लेते हैं। वहीं, कुछ केसों में बात ज्‍यादा ही बिगड़ गई जो कि घरेलू हिंसा तक जा पहुंची। ताजा मामला करण मेहरा और निशा रावल से जुड़ा है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सिलेब्‍स के बारे में बता रहे हैं जो आगे चलकर कथित घरेलू हिंसा के कारण अलग हो गए।

करण मेहरा और निशा रावल
”ये रिश्ता क्या कहलता” से एक हुए निशा रावल ने करण मेहरा पर पिछले साल अपने पति पर यह इल्जाम लगाते हुए मीडिया से यह बताया था कि करण का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है, जिसका विरोध करने पर करण ने उन्हें पीटा। जिसके बाद उन्होंने करण के खिलाफ केस दर्ज कराया था। निशा का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए बस उन्हें उनके बच्चे की कस्टडी चाहिए। 1 जून 2021 को मुंबई पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में कहा गया कि झगड़े के बाद करण ने निशा को मारा। फिलहाल, ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है फेम ऐक्‍टर करण को बेल मिल गई।

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली

खतरों के खिलाड़ी 11 फेम श्वेता तिवारी और उनके पूर्व पति अभिनव कोहली के स्प्लिट की कहानी काफी कंट्रोवर्शियल रही है। शादी होने के कुछ साल बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस और हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया था। जब श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए केपटाउन गई थीं तब उनके पति ने श्वेता पर अपने बेटे को छोड़कर जाने का आरोप लगाया था। अपने बेटे रेयांश की कस्टडी के लिए यह फैमिली कोर्ट में लड़ रहे हैं। वहीं, इससे पहले श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी के साथ हुई थी। राजा चौधरी के साथ श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पैदा हुई थी। इस कपल का ब्रेकअप भी टीवी इंडस्ट्री के सबसे कंट्रोवर्शियल ब्रेकअप स्टोरी की लिस्ट में आता है। श्वेता तिवारी ने अपने पूर्व पति राजा के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस और शराब पीकर अपशब्द कहने का आरोप लगाया था।

सारा खान और अली मर्चेंट

सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस स्टंट के दौरान नेशनल टीवी पर शादी रचाई थी। जब इन दोनों की शादी हुई थी तब इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा गया था। वहीं इन दोनों ने कहा था कि यह एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। मगर इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। सारा ने कहा था कि अली बाकी लड़कियों के साथ बहुत फ्लर्ट करते थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्थिक तंगी के चलते इन दोनों का रिलेशनशिप टूट गया था।

दलजीत कौर और शालीन भनोट

शादी के 5 साल बाद ही दलजीत कौर और शालीन भनोट एक दूसरे से अलग हो गए थे। दलजीत कौर ने अपने पति शालीन के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस और अपशब्द कहने का आरोप लगाया था। डाइवोर्स के बाद दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे।

रश्मि और नंदीश संधु
रश्मि का पति और उतरन को.स्‍टार नंदीश संधु से तलाक हो गया जिसकी काफी चर्चा हुई। रश्मि ने कहा कि वह तीन साल से ज्‍यादा समय तक एक अपमानजनक रिश्‍ते में थीं। उन्‍होंने कहा कि अगर वह चाहेंगी तो नंदीश को लेकर कई बातें कह सकती हैं।

दीपशिखा नागपाल और केशव अरोड़ा
दीपशिखा ने एक्‍स हज्‍बंड और ऐक्‍टर केशव के खिलाफ शारीरिक शोषण की पुलिस में शिकायत की। उनकी शादी 2012 में हुई थी। ऐक्‍ट्रेस ने बताया थाए श्मैंने केस फाइल करने का फैसला लिया कि क्‍योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वह दूसरी लड़की की जिंदगी बर्बाद करे। हम शादीशुदा थाए तब भी वह फ्लर्ट करता था और दूसरी महिला से झूठ बोलता था। कोई भी महिला मारपीट बर्दाश्‍त नहीं करेगी। उसने मुझे चीट किया और मुझे लगता है कि सभी लड़कियों को अब मालूम होना चाहिए कि वह कैसा है।श् दोनों फरवरी 2016 में तलाक हो गया।

​दलजीत कौर और शालीन भनोट
दलजीत और शालीन ने 2009 में शादी की थी। दलजीत ने अपने पति पर डोमेस्‍टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया कि उसने 6 साल तक उन्‍हें टॉर्चर किया। दलजीत ने पहले दहेज उत्‍पीड़न की शिकायत की और फिर पुलिस को अप्रोच किया और हत्‍या की कोशिश का चार्ज लगाया गया। अपनी शिकायत में ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि शालीन ने उन्‍हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उनके ससुराल वाले मूकदर्शक बने रहे।

वैष्‍णवी धनराज और नितिन सहरावत
सीआईडी ऐक्‍ट्रेस वैष्‍णवी ने कितनी मोहब्‍बत है एक्‍टर नितिन के साथ अपनी शादी पर बात करते हुए कहा था, मैंने शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब कुछ भी नहीं ठीक हो सका तो आखिरी रास्‍ता तलाक का बचा। इसका मुख्‍य कारण घरेलू हिंसा थी। हमारे बीच चीजें बेहतर हो सकती थीं लेकिन शारीरिक शोषण के कारण हमें अलग होना पड़ा।

Related Articles

Back to top button