राज्यमध्य प्रदेश

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सिंग्रामपुर में सिकल सेल एवं टी.बी. स्क्रीनिंग का किया अवलोकन

सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दमोह जिले के ग्राम सिग्रामपुर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए सिकल सेल एवं टीवी स्क्रीनिंग केंद्र का अवलोकन किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल एनीमिया और क्षय रोग जैसी बीमारियों के प्रति सतर्क रहे। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उपस्थित जन समुदाय को सिकल सेल और टी.बी. रोग के लक्षण, उपाय और सावधानियों के प्रति जागरूक किया।

ALSO READ:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा से की सौजन्य भेंट

इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री श्री लखन पटेल, दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी, दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे सहित जन प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button