नॉर्थ अमेरिका में म्यूजिकल टूर के लिए तैयार हैं आतिफ असलम, अपनी बेटी को बताया लकी चार्म
Singer Atif Aslam: ग्लोबल सिंगिंग आइडल आतिफ असलम बहुत जल्द नॉर्थ अमेरिका में अपना म्यूजिक टूर करने वाले हैं. वहीं इस दौरे के बारे में बात करते हुए सिंगर ने अपनी खुशी जाहिर की है.
Singer Atif Aslam: प्लेबैक सिंगर आतिफ असलम ने हाल ही में म्यूजिक वर्ल्ड में 20 साल का लंबा सफर पूरा किया है. ग्लोबल सिंगिंग आइडल के नाम से मशहूर आतिफ असलम ने अपने बेहतरीन गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.
वहीं सिंगर बहुत जल्द नॉर्थ अमेरिका में अपना म्यूजिकल टूर करने वाले हैं. ऐसे में फैंस भी अपने चहेते स्टार को लाइव परफॉर्म करता देख बेताब हैं. वहीं इस दौरे के बारे में बात करते हुए सिंगर ने अपनी खुशी जाहिर की है.
नॉर्थ अमेरिका में म्यूजिकल टूर के लिए तैयार हैं आतिफ असलम
उन्होंने कहा कि “मैंने 20 साल पहले संगीत में अपने करियर की शुरुआत की थी और यह खुद को व्यक्त करने और दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका रहा है. 2003 से 2023 तक, संगीत परिदृश्य काफी विकसित हुआ है. लेकिन मेरे फैंस का प्यार मेरे साथ लगातार बना रहा है. यह दौरा मेरे लिए एक मील का पत्थर है. मैं यहां लाइव परफॉर्म करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. इन देशों के दर्शक काफी प्यार और सम्मान देते हैं.”
बेटी को बताया लकी चार्म
सिंगर ने आगे ये भी कहा कि ‘यह साल मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. मेरी बेटी के जन्म के लिए धन्यवाद. यह मेरे म्यूजिक करियर के लिए ढेर सारा आशीर्वाद और लक लेकर आया है. यह साल मेरे और मेरे फैंस के लिए एक हॉलमार्क साल बन रहा है, जिनका मैं अत्यंत आभारी हूं.’