फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने आगामी AI-जनरेटेड फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल’ के निर्माताओं पर कड़ी आलोचना की है। सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए अनुराग ने फिल्म के मेकर्स की खुलेआम फटकार लगाई और फिल्म इंडस्ट्री में एआई के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर अपनी चिंता जताई।
अनुराग कश्यप ने की AI फिल्म निर्माताओं की आलोचना
अनुराग कश्यप: 2026 में हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज़ होने वाली यह फिल्म अपनी तरह की पहली मेड-इन-AI फिल्म होगी। लेकिन इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में इस विषय पर विवाद और बहस तेज हो गई है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा कि विजय सुब्रमण्यम, जो कलाकारों, लेखकों और निर्देशकों के प्रतिनिधि कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के प्रमुख हैं, खुद AI-जनरेटेड फिल्म बना रहे हैं, जो इस पेशे के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा, “ये एजेंसियां केवल पैसा कमाने में ही रुचि रखती हैं और चूंकि कलाकार उनके लिए पर्याप्त कमाई नहीं कर पा रहे, इसलिए वे पूरी तरह AI पर निर्भर हो रही हैं।”
View this post on Instagram
कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव
अनुराग कश्यप ने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई कलाकार खुद को कलाकार मानता है तो उसे AI-निर्मित काम के सामने सवाल उठाना चाहिए या फिर उस एजेंसी को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने हिंदी फिल्म उद्योग के तथाकथित कलाकारों को “रीढ़ रहित और कायर” तक कह डाला। उनका कहना है, “शर्म ही काफी नहीं है, तुम्हें तो गटर में होना चाहिए।”
also read:- नंदामुरी परिवार में दुख की लहर, नंदामुरी बालकृष्ण का भाभी…
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
अनुराग कश्यप के इस विवादित पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कई यूजर्स उनके इस बेबाक रवैए की सराहना कर रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर आदित्य कृपलानी ने भी अनुराग का समर्थन किया और उन्हें “इकलौता शख्स जो खुलकर बोलता है” बताया। कई लोग मानते हैं कि यह बयान आज की फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करता है, जहां आर्ट का भविष्य संकट में है।
फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान – द इटरनल’ के बारे में
यह फिल्म विक्रम मल्होत्रा और विजय सुब्रमण्यम द्वारा निर्मित है, जो पूरी तरह AI तकनीक के माध्यम से बनाई जा रही है। यह भारत की पहली AI-जनरेटेड फिल्म के रूप में जानी जाएगी। फिल्म का उद्देश्य तकनीकी क्रांति के इस नए दौर को प्रदर्शित करना है, लेकिन अनुराग कश्यप जैसे कलाकारों के अनुसार यह कदम इंडस्ट्री में पारंपरिक कलाकारों के भविष्य के लिए खतरा साबित हो सकता है।
For More English News: http://newz24india.in
For WhatsApp Channel LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



