पंजाब

पंजाब के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट:बरनाला-संगरूर व मानसा में नहीं बरसेंगे बादल, अमृतसर में सबसे ज्यादा 61MM पानी गिरा

पंजाब के विभिन्न जिलों में रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग की तरफ से पंजाब के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले कुछ घंटों तक यहां बारिश होती रहेगी। वहीं राज्य के बरनाला, संगरूर व मानसा को छोड़ पूरे राज्य में 25 से 50% तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग की तरफ से पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रात से ही रुक-रुक कर हलकी से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। वहीं, बारिश के बाद पंजाब के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अगर सारा दिन बारिश होती रही तो अधिकतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री तक गिरावट संभव है।

अमृतसर में 61.6MM बारिश
बीते 24 घंटों में पंजाब के अधिक शहरों में जमकर बारिश हुई है। अमृतसर में 61.6MM दर्ज की गई है। वहीं गुरदासपुर में 30.4MM, होशियारपुर में 28MM, लुधियाना में 11.9MM बारिश दर्ज की गई है। पंजाब भर में हुई बारिश के कारण सोमवार सुबह का तापमान तकरीबन 1 डिग्री कम दर्ज किया गया है।

34 डिग्री तक लुढ़का शहरों का तापमान
रविवार हुई बारिश के बाद दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बीते दिनों दिन का तापमान जहां 36-37 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा था, वहीं अब शहरों का तापमान 33 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। वहीं, रविवार शाम पंजाब का औसतन तापमान बीते दिन से 4.9 डिग्री कम दर्ज किया गया, जबकि यह तापमान सामान्य से भी 3.1 डिग्री कम था।

पंजाब के शहरों का न्यूनतम तापमान।

ये रहा प्रमुख शहरों का तापमान

अमृतसर – शहर का न्यूनतम तापमान सोमवार सुबह 24 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं रविवार शाम सामान्य से 1 डिग्री कम 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

जालंधर- शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान बीते दिनों 33 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

लुधियाना- शहर का सोमवार न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों में यहां 11.6MM बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण यहां दिन के अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट रहेगी और यह 29 डिग्री के करीब रह सकता है।

Related Articles

Back to top button
Share This
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल