पंजाब

शादी की रस्‍में रोक परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

जब एक दुल्हन फाजिल्का में अपनी शादी की रस्में बीच में रोककर परीक्षा देने पहुंची, तो सब दंग रह गए। बताया जा रहा है कि दुल्हन पहले सेमेस्टर का पेपर देने आई थी। परीक्षा हॉल में, इस दौरान हर कोई छात्रा किरणा को दुल्हन के कपड़ों में देखकर हैरान था। छात्रा ने बताया कि उसकी शादी 5 फरवरी को हुई थी, लेकिन उसकी परीक्षा भी 5 फरवरी को हो गई थी। उसके दोनों काम सफल रहे क्योंकि उसकी प्रिंसीपल और कर्मचारी ने बहुत मदद की। जब दुल्हन परीक्षा देने पहुंची, दुल्हे को भी बहुत इंतजार करना पड़ा।

संबंधित स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि परीक्षा 22 जनवरी को पहले से ही होनी चाहिए थी। उस समय अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की छुट्टी थी, इसलिए परीक्षा स्थगित कर दी गई और 5 फरवरी को फिर से शुरू की गई। छात्रा और उसके माता-पिता ने इसकी सूचना पाते ही स्कूल गए और शिक्षक से चर्चा की। इन्हीं अवसरों पर उन्हें परीक्षा देने और मदद करने का आश्वासन दिया गया था। प्रिंसीपल ने परीक्षा देने वाली छात्रा को बधाई दी और कहा कि वह सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी कि जीवन में पढ़ाई भी बहुत महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी