मनोरंजन

श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में उतर प्रदेश के सौरभ को मौका

 

IMG 20220219 230904

फरवरी-मार्च में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। जिसमे सौरभ कुमार का सिलेक्शन सबसे चौंकाने वाला है। सौरभ 28 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है जिनको टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है। हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन में सौरभ को   किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 20 लाख रुपए सौरभ का बेस प्राइस  था। पंजाब किंग्स ने सौरभ को 2021 के ऑक्शन में 20 लाख रुपए में ही खरीदा था।

 

भारत की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौरभ कुमार जाना-माना नाम हैं। सर्विसेज की ओर से 2014 में सौरभ ने पहला रणजी मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे अपने होम स्टेट उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने लगे।

 

अब तक सौरभ कुमार ने 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 24.15 की औसत से 196 इसमें उन्होंने  विकेट लिए। 16 बार पारी में वे पांच विकेट व ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली भारत-ए टीम का हिस्सा भी सौरभ रह चुके है। जिसमे वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 

Related Articles

Back to top button
Share This
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा