11 फरवरी प्रोमिस डे: ये वादा करने का इरादा आपके पार्टनर को जरूर करेगा इंप्रेस
वैलेंटाइन का पांचवा दिन प्रोमिस डे के रूप में मनाया जाता है। अब तक के पिछले चार दिन तो बहुत ही आसानी से निकल गए होंगे पर आज का दिन सबसे अहमियत रखता है, जो आपके पार्टनर को आपके प्यार को समझने में एक और स्टेप आगे बढ़ाता है। जी हां, वैलेंटाइन का सबसे महत्वपुर्ण दिन होता है प्रोमिस डे। रोज डे के बाद प्रपोज डे आता है, उसके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे आता है। वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन दिन को प्रॉमिस डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, जिसे वैलेंटाइन वीक का सबसे खास दिन मानते हैं। इस दिन हर कपल एक दूसरे के लिए कसमे वादे निभाने का वादा करता है। पार्टनर से प्रोमिस करने से रिलेशनशिप में और मजबूती आ जाती है, इसलिए कपल्स इस दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं। प्रोमिस से रिलेशन में रोमांस और ताजगी बनी रहती है एवं रिश्ता और भी गहरा हो जाता है।
प्यार करने वाला हर व्यक्ति जानता है कि वादा निभाना आसान है पर उसे निभाना उतना ही मुश्किल। इसलिए अपने किए वादे को हमेशा कोशिश करें निभाने की। यही वादा आपके प्यार को बना या बिगाड़ भी सकता है। आइए जानें कि आज आप किस तरह के प्रोमिस अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं।
हमेशा तुम्हें खुश रखूंगा /रखूंगी
आप अपने पार्टनर से यह प्रोमिस जरूर करें। और उसे निभाने की भी उतनी ही कोशिश करें। दरअसल आप अपने पार्टनर की हर उन छोटी छोटी बातों को नोटिस करें जो उन्हें खुशियां दे सकती हैं। यकिन मानिए यह आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगा।
हमेशा तुम्हारी कद्र करूंगा /करूंगी
एक रिलेशनशिप में यह सबसे जरूरी है कि एक-दूसरे की कद्र करें। दरअसल आपने खुद ही उन्हें उस हाल में चुना है जैसे वो हमेशा से रहें हैं इसलिए यह जरूरी है कि आप उन्हें वैसे स्वीकार करें और उनकी सराहना करें। इससे एक दूसरे का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।
सुख-दुख में हमेशा रहूंगा/रहूंगी साथ खड़े
अपने पार्टनर को इस दिन यह प्रोमिस जरूर करें। देखिए वह आपसे जरूर इंप्रेस होगा/ होगी। और इस प्रोमिस को सिर्फ कह कर नहीं बल्कि आगे भविष्य में कर के साबित करना होगा। क्योंकि आपके सुख के घड़ी में हर कोई साथ होता है पर असल में जो दुख में आपके साथ हो वही आपका सच्चा साथी बन सकता है।
हमेशा तूम्हें ऐसे ही प्यार करूंगा/ करूंगी
यब सबसे खास प्रोमिस होगा आपके प्रोमिस डे के दिन के लिए। जी हां, यह हर प्यार करने वाले के लिए सबसे खास प्रोमिस साबित हो सकता है। क्योंकि हर रिश्ता चार दिन की चांदनी की तरह होता फिर अंधेरी रात ही हो जाती है। इसलिए अपने पार्टनर को इस प्रोमिस के जिरए उन्हें यह भरोसा दिलाए कि आप हमेशा उनसे ऐसे ही प्यार करते रहेंगे जैसे कि अब तक करते आया या /आई हूं।