ट्रेंडिंग

दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट: सोमवार से स्कूल जा सकेंगे नर्सरी से 8वीं तक बच्चे

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना केस के बीच अब केंद्र समेत राज्य सरकारों ने नियमों में ढील देनी शुरू कर दी है. इस क्रम दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी कोरोना पाबंदियों को वापस लेने का एलान किया है. वहीं, बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो यहां लंबे इंतजार के बाद नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र अब स्कूल जा सकेंगे. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के आदेश के अनुसार 14 फरवरी से दिल्ली में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इस दौरान छोटी क्लासों के लिए स्कूल खुलने के बाद पहले 2 हफ्ते कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाएगा. इसके तहत Mindfulness Happiness class की मदद से बच्चों को तनाव और भय से उबार कर वापस पढ़ाई से बेहतर ढंग से जोड़ा जाएगा.

 UP Election के दूसरे चरण में दांव पर लगी इन नेताओं की प्रतिष्ठा, SP-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 804 मामले सामने आए

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार कम होता दिख रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण संक्रमण के लगभग 800 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान कोरोना के एक्टिव केसों में भी गिरावट देखी गई. हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 804 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह आंकड़ा अब 26, 072 पहुंचा है. हालांकि राहत की बात यह है कि बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण से 1197 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं.

 14 February Horoscope : वेलेन्टाइन्स डे पर इन राशि वालों को क्या मिल रहा है खास लाभ, जानें

इस बार क्या है नया

शिक्षा निदेशालय ( Directorate of Educationके मुताबिक बच्चों के पढ़ने व गणित संबंधी बुनियादी कौशल में आए लर्निग-गैप को पहचान कर मिशन बुनियाद की एक्टिविटीज की मदद से खत्म किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Share This
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल