देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आए कोरोना के 2.09 लाख नए मामले, नए केस में 10% की कमी, 959 लोगों की हुई मौत

IMG 20220131 105340देश में कोरोना के नए मामलों में रविवार के मुकाबले 10 फीसदी की सीधी गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 959 लोगों की मौत भी हो गई. हालांकि, ठीक होने वालों की बात करे तो इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब फिल्हाल 18 लाख 31 हजार 318 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15.77 फीसदी हो गया है.
देश में अब तक कुल 166 करोड़ लोगो का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
बात करे पिछले दिन की तो इससे पहले रविवार को देश में एक दिन में 2 लाख 35 हजार 532 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 08 लाख 58 हजार 241 हो गयी थी.
कुछ मुख्य प्रदेशों में कोरोना की स्थिति पर एक नज़र –

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,061 नये मामले मिले जबकि संक्रमण से 21 मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राजस्थान में कोरोना के 10,061 नए संक्रमित लोग मिले. आंकड़ों की माने तो रविवार को राज्य में 12,600 लोग संक्रमण से मुक्त हुए और इस समय राज्य में कुल” 72,289 मामले उपचाराधीन हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 21 लोगो की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में अब तक कुल मिलाकर 9,245 लोगों की मौत corona से हो चुकी है.

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने से कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में इस महामारी की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 10,616 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में गत रविवार को कोरोना के 22 हज़ार 444 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77 लाख 05 हज़ार 969 हो गयी है. इन नये संक्रमितों में 5 ओमीक्रोन के मामले भी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों में बताया गया कि अभी राज्य में 50 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1,42,572 हो गयी है. ओमिक्रॉन के 5 मामले मिले के बाद इस घातक स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या 3130 हो गयी है. एमएल

Exit mobile version