मनोरंजन

पंचतत्वों में विलीन हुए बप्पी दा, नम हुई सभी की आंखें

दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी गुरुवार को विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में पंच तत्वों में विलिन हो गए। सुबह अंतिम यात्रा निकाली गए जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। बप्पी दा के बेटे बप्पा लहरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके परिजनों के अलावा बाॅलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे शामिल हुए। उनमें शक्ति कपूर, विद्या बालन, मीका सिंह, बिंदु दारा सिंह, उदित नारायण, शान, अभ‍िजीत भट्टाचार्य, अलका याग्‍न‍िक, ईला अरुण, भूषण कुमार, निख‍िल द्व‍िवेदी, बी सुभाष, रूपाली गांगुली, सुनील पाल समेत कई सेलेब्स भी शमशान घाट में मौजूद रहे।

15 फरवरी को रात 11.45 बजे 69 साल की उम्र में बप्पी दा का निधन हो गया था। लेकिन अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वे देर रात ही मुंबई पहुंचे थे। बतादें कि बप्पी दा ने अपनी आखिरी सांस अपनी बेटी के बाहों में लिया।

बप्पी लहरी की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, बप्पी लहरी का निधन ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी बीमारी के कारण हुआ है। वे पिछले एक साल से पीड़ित थे। इसके साथ ही वे बढ़ती उम्र के साथ-साथ कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतों का सामना भी कर रहे थे।

5000 से ज्यादा गानों को किया कंपोज
बप्पी दा ने अपने करियर में करीब 5,000 गाने कंपोज किए। इसमें उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर