यूक्रेन के लिए 3 हज़ार अमेरिकी नागरिक उठाएंगे हथियार, यूक्रेन झुकने को नहीं है तैयार
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 11वां दिन है और इन 11 दिनों में रूस के हमले ने यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यूक्रेन के लोग अपना देश छोड़कर अन्य देशों में भागने को मजबूर है लेकिन फिर भी यूक्रेन है कि जो रूस के सामने झुकने को तैयार नहीं क्योंकि अभी भी यूक्रेन के कई शहर सूची सेना के नियंत्रण से बाहर है, हालांकि युद्ध को लेकर NATO और अमेरिकी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पुतिन इस देश पर तब तक हमला करते रहेंगे जब तक यूक्रेन के सभी शहर को आत्मसमर्पण ना कर दे।
वहीं अमेरिकी मीडिया वॉइस ऑफ अमेरिका के अनुसार यूक्रेन में लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए अब अमेरिकी नागरिक भी हथियार उठाने को तैयार है दरअसल तीन हजार अमेरिकी वॉलिंटियर्स ने एक इंटरनेशनल बटालियन से जुड़ने की बात कही है जो यूक्रेन की जंग में उनका साथ देंगे वॉशिंगटन केयूक्रेन दूतावास के एक प्रतिनिधि ने कहा कि यूक्रेन की ओर से मांगी गई मदद के जवाब के तौर पर इन वॉलिंटियर्स ने यूक्रेन की जंग में उनका साथ देने का निर्णय लिया है।
वहीं रूस के राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा था कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय लेना उनके लिए काफी कठिन था क्योंकि वह रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहे थे।
यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिका ने रूस की सेना की यूक्रेन में कार्रवाई यों को लेकर मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और टीवी प्रसारण को रोकने पर उसकी कड़ी निंदा की है।
ये भी पढ़ें : यूक्रेनियन विदेश मंत्री का बड़ा आरोप, कहा- “महिलाओं का रेप कर रहे हैं रूसी जवान”
यूक्रेन के नेशनल गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार जब से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना चौतरफा यदि शुरू किया है तब से लगभग एक लाख यूक्रेनियन सशस्त्र बलों की नव स्थापित स्वयंसेवी शाखा में शामिल हुए हैं।