16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत, रूसी सैना का रुख कीव की ओर
रूस का यूक्रेन पर हमले का आज छठा दिन है। यूक्रेन के डिप्लोमेट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि अब तक रूसी हमले में 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेन इन लोगों की मौत हो चुकी है और गोलाबारी अभी भी जारी है। इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वही सेटेलाइट तस्वीरों से हुए खुलासे में देखा जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में रूसी सेना का लगभग 64 किलोमीटर लंबा काफिला तैनात है जोकि कीव ओर रुख कर चुका है। सैटेलाइट-इमेजिंग कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तरफ से जारी सैटेलाइट इमेजेस में यह साफ दिखा जा सकता है कि रूस के सेना की ओर से लगभग 27 किमी दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक आ चुकी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बीते 5 दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रीज़ मिसाइलें दागने की बात कही है। वहीं रूस के हिंसक कार्रवाई के बीच दोनों देशों में तनाव को कम करने के लिए डिप्लोमेटिक कोशिशें लगातार की जा रही है जिसके चलते बीती रात दोनों देशों ने यूक्रेन बेलारूस बॉर्डर पर लगभग 6 घंटा बातचीत की लेकिन यह मीटिंग किसी नतीजे पर नहीं पहुंची,
बात करें यह क्रीम के प्रांतीय लाखों की तो डोमेस्टिक प्रांत में अधिकतर घर जलकर खाक हो गए हैं जिसका मुख्य कारण डोमेस्टिक के अलगाववादी नियंत्रित इलाकों में गोलीबारी माना जाता है हालांकि रूसी अधिकारियों का कहना है कि यह हमले यूक्रेनी सेना की ओर से किए गए हैं।
आपको बता दें कि यूक्रेन यूक्रेन के मारियो पोल शहर के लोग एक्सपोर्ट सेंटर में शरण लेने को मजबूर है जिससे मुख्य रूप से बम और मिसाइलों के हमले से बचने के लिए ही तैयार किया गया था और खर्कीव शहर मैं बम गोली और राकेट हमलों की वजह से कम से कम 9 लोग मारे गए हैं जिसमें 3 बच्चे भी शामिल थे।