दिल्ली

Delhi Zoo: बस होगी एक ग्लास की दूरी… दिल्ली Zoo में जगुआर को देखना होगा आसान, करीब से सेल्फी ले सकेंगे आप

दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने में जल्द दर्शकों को और भी आनंद आने वाला है। दरअसल राजधानी के इस चिड़ियाघर को आधुनिक तकनीक से लैस करने की पहल शुरू हो गई है। जिसके बाद जगुआर और अन्य जानवरों को दर्शक और भी पास से देख पाएंगे। आइए जानते इस क्या है ये पहल?

राम त्रिपाठी/ नई दिल्ली: चिड़ियाघर को आधुनिक तकनीक से और मजबूत बनाने की पहल शुरू हो गई है। अब दर्शक चंद इंच की दूरी से घड़ियाल, मगरमच्छ और कछुआ आदि को एकदम नजदीक से देख सकेंगे। इसी प्रकार जगुआर को बिल्कुल बगल से गुजरते और दहाड़ते हुए कुछ महीने बाद देख और सुन सकेंगे।
बस होगी एक ग्लास की दूरी
बिग कैट जगुआर के लिए विशेष प्रकार का ग्लास विंग होगा। चिड़ियाघर घूमने आए लोगों की तरफ मोटे ग्लास की दीवार होगी। चिड़ियाघर में अभी बाड़े के बाहर कई मीटर दूर से वन्यजीवों को देखा जाता है। नई योजना के तहत चंद कदम की दूरी पर टहल रहे जगुआर के साथ बगैर किसी डर के आप भी चल सकते हैं। हो सकता है कि छलांग लगाता हुआ जगुआर आपकी तरफ लपके और जोर से दहाड़े। सेल्फी का यह मौका दर्शकों के लिए यादगार हो सकता है।

इसी प्रकार तालाब में नहाते और अन्य गतिविधियां करते वन्य जीवों को भी दर्शक चंद इंच की दूसरी से देख सकेंगे। तालाब का पानी बेहद साफ होगा। अभी की तरह गंदा या मटमैला नहीं होगा। अभी मगरमच्छ या अन्य जल जीवों को पानी से बाहर निकलने के बाद ही आप पूरा देख सकते हैं। साफ पानी होने से घड़ियाल पानी के अंदर भी है तो भी दर्शकों को साफ दिखाई देगा।

कितना दूर होगा जगुआर
चिड़ियाघर की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन ने एनबीटी को बताया कि योजना के अनुसार तालाब में फिल्टर वॉटर का इस्तेमाल किया जाएगा। दर्शकों की तरफ लगे ग्लास का दायरा एक मंजिल जमीन के नीचे तक होगा। दर्शक सीढ़ियों से तालाब के नीचे तक जा कर घड़ियाल आदि को देख सकेंगे। यह सुविधा अभी मुंबई चिड़ियाघर में है। जगुआर के ग्लास विंग मैसूर चिड़ियाघर में हैं। ग्लास विंग योजना पर करीब 75 लाख रुपए का खर्च है। इस वित्त वर्ष में यह योजना शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई
अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई