भारतराज्य

वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने बोले- 5 साल पहले दंगों से जलता था यूपी तो सपा मनाती थी जश्न

IMG 20220131 142034

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल चुनावी रैली के जरिए जनता को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा से, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ से और केशव प्रसाद मौर्य खुद मैनपुरी से वर्चुअल रैली में जुड़े। पीएम मोदी ने इस वर्चुअल रैली में सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज से 5 साल पहले व्यापारी लूटा जाता था, बेटियां सूरज ढलते ही घर से निकलने से कतराती थी और अपराधी सरेआम सड़कों पर घूमते थे लूटपाट करते थे और तब सपा सरकार उत्सव मनाती थी इन 5 सालों में योगी सरकार ने यूपी के इन हालातों को पूरी तरीके से बदल दिया है
आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की यह पहली वर्चुअल रैली है जिसे “जन चौपाल” कहां जा रहा है इस वर्चुअल रैली के जरिए शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और गौतम बुध नगर की 21 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे संबोधन कर रहे है
PM मोदी ने कहा कि इतने कम समय में तकनीकी माध्यम द्वारा इतने सारे लोगों को इस वर्चुअल रैली से जोड़ना यह सब भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की गई मेहनत का ही परिणाम है और एक जीवंत संगठन का सबूत भी हैं
कोई नहीं भूल सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चाएं होती थी उस वक्त दबंग और दंगाई ही यूपी का कानून थे यूपी में उन्हीं का शासन आदेश चलता था । माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमा करते थे।
पश्चिमी यूपी के लोग या कभी नहीं भूल पाएंगे कि जब यह क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्सव बना रही थी
आज से 5 साल पहले गरीब दलित पिछड़े हुए और वंचित लोगों के घर जमीने दुकान पर अवैध कब्जा किया गया जो कि समाजवाद का प्रतीक था लोगों के पलायन कि आए दिन खबरें आती रहती थी हमारा काम और उनके कारनामे देखकर इस बार भी उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद दे रही है और इसमें जो भी हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं वह भी खुलकर भाजपा के साथ खड़े हैं

Related Articles

Back to top button