हिट फिल्म तड़प से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर अहान शेट्टी ने पापा सुनील शेट्टी की दो हिट फिल्मों में रीमेक करने की इच्छा जताई है. अहान शेट्टी सुनील शेट्टी की फिल्मों धड़कन और बॉर्डर में रीमेक करना चाहते हैं.
अहान शेट्टी ने फिल्मों के रीमेक के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पापा की किस फिल्म में विवेक करना चाहते हैं अहान शेट्टी ने कहा मुझे बॉर्डर से बहुत प्यार है मुझे उम्मीद है इस फिल्म में रीमिक्स बढ़िया रहेगी.
सुपरहिट रहीं ‘धड़कन’ और ‘बॉर्डर’
साल 2000 में रिलीज हुई धड़कन फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार भी थे जो कि ग्राफी सुपर हिट रही वहीं 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म भी काफी सुपरहिट थी जिसे जेपी नड्डा ने डायरेक्ट किया था यह फिल्म भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए जंग पर आधारित है.
साजिद नाडियाडवाला संग 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट
अहान शेट्टी ने बताया कि कुछ अच्छे प्रोजेक्ट है जिन पर बात चल रही है. अहान ने बताया कि उनका साजिद नाडियाडवाला के साथ 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है। साजिद ने ही अहान को फिल्म ‘तड़प’ से बॉलिवुड में लॉन्च किया।