ट्रेंडिंगमनोरंजन

बड़े फिल्मी सितारों के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखेंगे आइटम गर्ल के अवतार में

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की जल्द ही कंगना रनोट प्रोडक्शन में बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी आपको बता दें इस फिल्म में नवाजुद्दीन आइटम गर्ल के रूप में नजर आने वाले हैं जिसकी एक झलक कंगना ने हाल ही में शेयर की थी। सामने आई कुछ तस्वीरों में नवाजुद्दीन श्रीदेवी की तरह हवा हवाई वाले रूप में दिख रहे हैं इस लुक के पीछे की प्रेरणा भी श्रीदेवी ही हैं नवाजुद्दीन का यह लेडी लुक सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है इससे पहले भी कई एक्टर्स लड़कियों के किरदार में खूब चर्चा का विषय बन चुके हैं।
आइए बताते है आपको उन किरदारों के बारे में–

फिल्म खिलाड़ी जो 1992 में आई हुई थी उसमें अक्षय कुमार को लड़कियों के गेटअप में देखा गया था उसमें अक्षय कुमार की फ्लेक्स वाली हेयर स्टाइल थी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।

शाहरुख खान फिल्म डुप्लीकेट शाहरुख खान ने दो अलग-अलग शख्स की भूमिका निभाई थी यह फिल्म 1998 में आई थी इसमें शाहरुख खान ने एक लड़की का गेट भी लिया था आपको बता दें एक सीन में विलेन के सामने शाहरुख खान ने आइटम गर्ल बनकर ग्लैमरस अंदाज में डांस किया था इसमें शाहरुख खान ने ब्लैक शर्ट ड्रेस पहनी हुई थी और घुंघराले बाल थी जिससे यह बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

अमिताभ बच्चन फिल्म लावारिस लावारिस का एक भी बेहद ही पसंदीदा और ट्रेंडिंग सॉन्ग मेरे अंगने में गाने में अमिताभ बच्चन ने लहंगा पहनकर डांस किया था और पूरा लड़की का किरदार धारण किया था इसमें उन्होंने बंजारों की तरह मेकअप किया था।यह गाना जितना उस समय लोगों को पसंद था उतना ही आज भी लोग इसे पसंद करते हैं।

कमल हासन फिल्म चाची 420 1997 की फिल्म चाची 420 में कमल हासन ने एक बूढ़ी महिला की भूमिका निभाई थी फिल्म देखकर एक बार को हर कोई भूल जाएगा की चाची के गेटअप में कमल हासन है।

आयुष्मान खुराना फिल्म ड्रीम गर्ल हिट फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान किरदार को नाटक में लड़कियों का रोल निभाते हुए देखा गया यह रोल निभाते समय आयुष्मान पूरी तरह लड़कियों की तरह तैयार हुए थे फिल्म में दिखाया गया है कि आसानी से पैसे कमाने के लिए आयुष्मान पूजा बनकर लोगों से कॉल पर बात करके उनका दिल बहलाते हैं।

गोविंदा फिल्म आंटी नंबर वन फिल्म 1898 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में गोविंदा एक आंटी के किरदार में देखे थे फिल्म का गाना आंटी नंबर वन उस समय से लेकर आज तक चर्चित गाना था ।

सलमान खान फिल्म जानेमन जानेमन में सलमान खान प्रीति जिंटा स्टार फिल्म स्टार फिल्म जानेमन 2006 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में एक सीन के दौरान सलमान खान लड़की बने थे गुलाबी शर्ट में सलमान खान भी है दी खूबसूरत दिख रहे थे।

रितेश देशमुख फिल्म अपना सपना मनी मनी रितेश देशमुख भी अपना सपना मनी मनी में लड़की बन चुके हैं लोगों ने तो रितेश के लुक की तुलना श्वेता तिवारी से की थी।

Related Articles

Back to top button