राज्यराजस्थान

CM Bhajanlal Sharma: सोनार किले की प्राचीर से गूंजे देशभक्ति के तराने -मुख्यमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झण्डी

CM Bhajanlal Sharma:-

CM Bhajanlal Sharma ने बुधवार को जैसलमेर के सोनार किले पर हरी झण्डी दिखाकर ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को रवाना किया। अखेपोल गेट से हनुमान सर्किल तक निकली इस यात्रा में मुख्यमंत्री हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं गौरव का संदेश दिया।
CM Bhajanlal Sharma: सोनार किले की प्राचीर से गूंजे देशभक्ति के तराने -मुख्यमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झण्डी
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर शहरवासियों ने कई स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हनुमान सर्किल पर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। हाथों में तिरंगा लहराते हुए सीमा सुरक्षा बल, भारतीय थल सेना एवं वायु सेना के जवान तथा बॉर्डर होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स सहित राजस्थान पुलिस के जवान यात्रा में शामिल हुए। बैंड की धुनों और देशभक्ति नारों से सोनार किला गुंजायमान हो गया।
CM Bhajanlal Sharma: सोनार किले की प्राचीर से गूंजे देशभक्ति के तराने -मुख्यमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झण्डी
इस अवसर पर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर अभिनंदन किया। यात्रा में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधायक श्री महंत प्रतापपुरी सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button