राज्यराजस्थान

वन एवं पर्यावरण मंत्री Sanjay Sharma रहे उदयपुर-सलूम्बर दौरे पर

Sanjay Sharma: मानव व वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश, बोटेनिकल गार्डन निर्माण कार्य और जयसमंद अभयारण्य का किया अवलोकन, सलूम्बर के दिवंगत विधायक स्व.अमृतलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि

वन एवं पर्यावरण मंत्री Sanjay Sharma शुक्रवार को उदयपुर-सलूम्बर क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के  बोटेनिकल गार्डन निर्माण का अवलोकन किया। वहीं जयसमंद अभयारण्य का निरीक्षण करते हुए पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में चल रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने जिले में मानव व वन्यजीवों के संघर्ष की घटनाओं पर चिन्ता जताते हुए इनमें कमी लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।  मंत्री श्री शर्मा सलूम्बर के दिवंगत विधायक स्व. अमृतलाल मीणा के निवास पर पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वन एवं पर्यावरण मंत्री Sanjay Sharma रहे उदयपुर-सलूम्बर दौरे पर

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंचे। मुख्य वन संरक्षक श्री  सुनील छैत्री, उप वन संरक्षक (उत्तर) श्री अजय चित्तौड़ा, उप वन संरक्षक श्री मुकेश सैनी, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री डी के तिवारी, उप वन संरक्षक राजसमंद श्री सुदर्शन शर्मा आदि ने उनकी अगवानी की। उदयपुर प्रवास के दौरान  श्री शर्मा ने सर्वप्रथम केवड़ा की नाल वन क्षेत्र में निर्माणाधीन बोटेनिकल गार्डन का अवलोकन किया।  वहां उन्होंने चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शर्मा ने गार्डन में स्थित राशि वन के अंदर उनकी राशि के कदंब पौधे का रोपण भी किया गया।

इसके उपरांत मंत्री श्री शर्मा लालपुरिया गांव में दिवंगत विधायक स्व. अमृतलाल मीणा के निवास पर पहुंचे तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। इसें बाद  श्री शर्मा ने डूंगरपुर जिले में स्थित देवसोमनाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। इसके उपरांत उन्होंने जयसमंद अभयारण्य का निरीक्षण किया गया। अभयारण्य में वन्य जीव पर्यटन के विकास के निर्देश दिए गए। मंत्री श्री शर्मा ने उदयपुर जिले में हो रही पैंथर की घटनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही मानव एवं वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी लाने के लिए  कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रूठी रानी महल का भी अवलोकन किया तथा उसके जीर्णाेद्धार का  प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। रूठी रानी के महल पर उन्होंने बिल्व पत्र का पौधारोपण किया। साथ ही क्षेत्र में चल रहे पौधारोपण कार्य का भी अवलोकन किया। मंत्री श्री शर्मा शाम को  डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुए।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

Related Articles

Back to top button