राज्य

योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले अमित शाह ने गोरखपुर में भरी 300 पार की हुंकार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नामांकन से ठीक पहले आज गोरखपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से बीजेपी (BJP)के लिए 300 सीट पार की हुंकार भरी ।

अमित शाह ने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक बार फिर से भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है, अमित शाह ने यह भी कहा कि 2014, 2017 और 2019 तीनों ही चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता तैयार कर एक प्रचंड बहुमत दिया है । आज योगी आदित्यनाथ के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है..

विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है उनको तो लगता है कि कोरोना (Coronavirus) के कारण सभाएं सीमित हो चुकी हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि “भैया जो भी प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता तो भाजपा के ही साथ है और भाजपा को एक बार फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली है।

अमित शाह ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने 2 साल तक सुशासन की नींव डालने का काम किया उसी को देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर गठबंधन बनाया । मैंने खुद भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि “जो भी बचे हुए हैं, वह भी एक साथ हो जाओ और कर लो दो दो हाथ… फिर भी हम एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे और मोदी जी के नेतृत्व में फिर से 65 सीटें आई।

Related Articles

Back to top button