राज्यउत्तर प्रदेश

UP News: योगी सरकार का चला डंडा, तबादले के बाद भी नई तैनाती पर नहीं जा रहे थे अफसर, पांच निलंबित

UP News: यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर लापरवाह अफसरों पर हमला बोला है। तबादले के बाद भी नई तैनाती स्थल पर नहीं जा रहे पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।

UP News: यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर लापरवाह अफसरों पर हमला बोला है। पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है जो स्थानांतरित होने के बाद भी नई जगह पर नहीं गए हैं। यह अफसर औद्योगिक विकास विभाग के है। कैलाशनाथ श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा; आरके शर्मा, प्रबंधक सिविल नोएडा; राम आसरे गौतम, वरिष्ठ सिविल प्रबंधक ग्रेटर नोएडा; गुरविंदर सिंह, वरिष्ठ सिविल प्रबंधक ग्रेटर नोएडा; और राजेंद्र भाटी, उप महाप्रबंधक सिविल यीडा।

गुरुवार को औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इसे अंजाम दिया है। औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में शासनादेश के बाद भी मनमानी करने और पिछले दो-तीन स्थानांतरण सत्र में स्थानांतरण होने के बाद भी पिछले 25-30 वर्षों से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीसीडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ये अधिकारी जमे हुए थे।

शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया था, लेकिन संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शासनादेशों का खुला उल्लंघन करते हुए अपने चहेते कार्मिकों को कार्यमुक्त न करके अपने पास ही रखा गया। इसको लेकर शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार पत्र भेजा गया, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासन के पत्रों को गंभीरता से नहीं लिया। शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन करने पर इन्हीं निलंबित किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button