राज्यराजस्थान

Deputy CM Diya Kumari ने त्वरित रुप से काम शुरू करने के दिए निर्देश

Deputy CM Diya Kumari ने प्रतापगढ़ ज़िले मे 7.73 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति दी

  • सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बजट घोषणाओं के अन्तर्गत स्वीकृति जारी की

Deputy CM Diya Kumari: माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य है कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं ताकि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द सुधार हो सके।राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बजट घोषणाओं के अन्तर्गत स्वीकृति जारी की है।

माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देशित किया है कि अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त पुलिया और सड़कों की स्थाई मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस संदर्भ में, बांसवाड़ा संभाग के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले को अनुमानित लागत राशि 773.60 लाख रुपये, बांसवाड़ा में 943.50 लाख रुपये, डूंगरपुर जिले में अनुमानित लागत राशि 2990 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है।

जिले में इन सड़कों हेतु स्वीकृति जारी

इस संदर्भ में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रतापगढ़ ज़िले मे 7.73 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति दी है।
प्रतापगढ़ जिले में धरियावद विधानसभा क्षेत्र की संपर्क सड़क जोगतफला,  खेड़ाफला से दीपपुरा, संपर्क सड़क चित्तौड़िया, धरियावद लसाडिया सड़क , संपर्क सड़क से जीवा तालाब , भांडला से मगरीफला, दंतलिया से रातिकाकांकर पर चार कार्य, संपर्क सड़क भोजपुर, संपर्क सड़क बाजपुरा, भनावता से परवारिया साग, मुंगाणा बोरिया से गोठड़ा सड़क, संपर्क सड़क दांतलिया, भाणावता से नाल, हजारीगुड़ा मोड़ से कोटड़ी, मांडवी पारसोला सड़क(हिरावतों का आक्या), लोहागढ़ परसोला सड़क पर दो कार्य के लिए कुल 773.60 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

इन कार्यों के माध्यम से क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा और स्थानीय नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

आईटीआई प्रतापगढ़ में प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर

प्रतापगढ़, 24 सितम्बर। जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में विभिन्न ट्रेडों में रिक्त सीटों पर पुनः प्रवेश फार्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 26 सितंबर है ।
संस्थान के उपनिदेशक  प्रेमचंद यादव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक प्रवेश आवेदन फॉर्म नहीं भरा है वे शीघ्र ही आवेदन फॉर्म ईमित्र या SSO ID से भरकर आवेदन फॉर्म को मय दस्तावेजो की प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ आईटीआई प्रतापगढ़ में 28 सितंबर तक जमा करवाये। आईटीआई प्रतापगढ़ में प्रवेश दिनांक 30 सितंबर को प्रातः 10 बजे से होंगे ।

Related Articles

Back to top button