राज्यराजस्थान

जिला कलक्टर Dr. Anjali Rajoria की अध्यक्षता में सियाखेड़ी में आयोजित हुई रात्रि चौपाल  

Dr. Anjali Rajoria: सियाखेड़ी में आयोजित हुई रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर Dr. Anjali Rajoria की अध्यक्षता में उपखण्ड छोटीसादड़ी की ग्राम पंचायत सियाखेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाखेड़ी में गुरुवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में लगभग 50 प्रकरण आए।

जिला कलक्टर Dr. Anjali Rajoria की अध्यक्षता में सियाखेड़ी में आयोजित हुई रात्रि चौपाल  

रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणजन की अतिक्रमण, पेयजल, बिजली सहित अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

उपखंड अधिकारी न्योल ने किया विद्यालय का निरीक्षण

प्रतापगढ़, 27 सितंबर।उपखंड अधिकारी धरियावद राकेश कुमार न्योल ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़िया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में लगाए गए अधिकांश पौधे सूख चुके हैं, जिन्हें पुनः लगाने और नियमित रूप से पानी देने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाउंड्री वॉल में हो रही घास की सफाई के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा कक्ष की स्थिति, शौचालय, साफ सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर विद्यालय में संधारित रजिस्टरों की जांच की गई और पाया गया की स्टाफ उपस्थित था। मूवमेंट रजिस्टर पूर्ण और भरा हुआ मिला। इस अवसर पर भूत लेवल अधिकारी के ईएलसी कार्य को भी जांचा गया और टारगेट के अनुसार मतदाता जोड़ने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, पानी पीने की टंकी की सफाई के भी निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी ने बताया की मिड डे मील की दाल और रोटी की गुणवत्ता सही पाई गई, और किचन की सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी।

शतायु मतदाता अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होंगे सम्मानित

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया की अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिनांक एक अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शतायु (100 वर्ष व अधिक आयु) मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा । इस संबंध में कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

153 बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार दवा पिलाई

राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रतापगढ़ स्थित आंचल प्रसूता केंद्र पर शुक्रवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 153 बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार दवा पिलाई गई। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं डॉ. मनीषा मीणा प्रभारी आंचल प्रसूता केंद्र, नर्सिंग स्टाफ, सोमेश्वर निनामा, कला मीणा,  प्रतिभा जोशी, परिचारक अरुण कुमार व्यास इत्यादि चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा। स्वर्ण प्राशन में ब्राह्मी, मधु, घृत सहित कई स्वास्थ्यवर्धक औषधि शामिल है, जो बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और उनका हर मौसम में स्वास्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण होती है। आगामी स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ दिलाने हेतु सभी अभिभावको से आयुर्वेदिक विभाग ने अपील की है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर की समुचित सफाई में जुटे एडीजे केदारनाथ एवं प्राधिकरणकर्मी

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ में प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के परिसर की समुचित साफ सफाई बुद्धीप्रकाश छंगाणी, अध्यक्ष, जिला स्थाई लोक अदालत, केदारनाथ, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं प्राधिकरण कर्मियों द्वारा प्रभावी तरीके से झाड़-झंखाड, गाजर घास आदि की कटाई कर अभियान को मुर्तरूप दिया गया। आयोजित अभियान में परिसर की गाजर घास की कटाई करवाई गई।
सचिव, प्राधिकरण केदारनाथ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि इस संबंध में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यालयीन कक्षों एवं सम्पूर्ण एडीआर भवन की भी इस अभियान के तहत स्वयं प्राधिकरण कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई।

आयोजित कार्यक्रम में एलएडीसीएस से अभिभाषक दिपेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता गोपाल लाल शर्मा, प्राधिकरण स्टॉफ से दिलीप शर्मा, विजय मीणा, होमगार्ड ऋतुराज सिंह सोलंकी, कन्हैयालाल मीणा, हेमन्त बोराणा आदि ने अपना सक्रिय सहयोग देते हुए श्रमदान भी किया। उपस्थित समस्त जन ने वर्षभर इस कार्यक्रम को संचालित करते रहने हेतु प्रण लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अरूण वोरा ’’फौजी’’ ने प्राधिकरण सचिव केदारनाथ एवं अध्यक्ष जिला स्थाई लोक अदालत बुद्धीप्रकाश छंगाणी का आभार भी व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button