राज्यझारखण्ड

k. Ravi Kumar ने कहा 18 एवं 19 अक्टूबर को “आर्ट 81” कार्यक्रम से मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

k. Ravi Kumar: जनसंपर्क के विभिन्न माध्यमों से “आर्ट 81” कार्यक्रम का करें वृहत प्रचार प्रसार

  • देश एवं राज्य स्तर के चित्रकार अपने कैनवास के जरिए मतदाताओं को करेंगे जागरूक
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दो दिवसीय कला महोत्सव का रांची में किया जा रहा आयोजन

k. Ravi Kumar: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा कि झारखण्ड के युवा एवं शहरी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए “आर्ट 81” कार्यक्रम का 18 से 19 अक्टूबर को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम, रांची में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मतदाताओं को झारखण्ड की कलाकृति, संस्कृति एवं चित्रकारी के माध्यम से मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन एवं सजग करने का कार्य किया जाएगा। वे आज निर्वाचन सदन में “आर्ट 81” कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिले एवं मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय कला महोत्सव का जनसंपर्क के विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं के बीच वृहत प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का संपूर्ण तैयारी ससमय कर लें। साथ ही पदाधिकारी इस ओर भी तैयारी कर लें की अन्य राज्यों से आने वाले कलाकारों अथवा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं दर्शकों के लिए कार्यक्रम में उचित व्यवस्ता सुनिश्चित हो।

क्या है “आर्ट 81” ?

आर्ट 81 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा स्वीप के तहत आयोजित 2 दिवसीय कला महोत्सव है जिसका आयोजन 18 एवं 19 अक्टूबर को रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में–

  • राष्ट्र एवं राज्य स्तर के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर चित्रकारी किया जायेगा।
  • नए वोटरों को आकर्षित करने के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों जैसे नुक्कड़ नाटक, रंगोली, भाषण आदि का आयोजन
  • झारखण्ड के कलाकृति एवं संस्कृति की मिलेगी झलक
  •  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्टॉल की होगी व्यवस्था।
  • आरजे एवं डीजे द्वारा कार्यक्रम का किया जायेगा संचालन।
  •  स्थानीय फूड स्टॉल में लजीज व्यंजनों की उपलब्धता।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह, डॉ. नेहा अरोड़ा, प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर श्री अंजनी कुमार मिश्रा, उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित रांची जिला एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी तथा प्रख्यात चित्रकार श्री प्रवीण कर्मकार उपस्थित थे।

Source: http://prdjharkhand.in/

Related Articles

Back to top button