राज्यराजस्थान

वन मंत्री Sanjay Sharma ने किया ‘अतुल्य अलवर अभियान’ के पोर्टल व लोगो को लॉन्च

Sanjay Sharma:  यूआईटी द्वारा मिनी सचिवालय में लगाई गई ‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रदर्शिनी का किया अवलोकन

Sanjay Sharma: वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बुधवार को अलवर जिले के कलक्ट्रेट सभागार में गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला प्रशासन के नवाचार ‘अतुल्य अलवर अभियान’ के तहत विकसित किए गए cleanalwar.in पब्लिक पोर्टल को लॉन्च किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ‘अतुल्य अलवर अभियान’ की जानकारी प्रदान की।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु नवाचार करते हुए यह पब्लिक पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें आमजन अपनी सफाई से जुडी शिकायतें डालने पर नगर निगम द्वारा त्वरित साफ-सफाई कराई जाएगी और इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशासन के द्वारा निरन्तर की जाएगी। आमजन का इस पोर्टल पर फीडबैक भी दे सकते हैं। इस नवाचार से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।

‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रदर्शिनी का किया अवलोकन—

उन्होंने मिनी सचिवालय परिसर में यूआईटी द्वारा घरेलू अनुपयोगी सामग्री से बनाई गई मनमोहक कलाकृतियों की प्रदर्शनी ‘वेस्ट टू आर्ट’ का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कलाकृतियों को यूआईटी द्वारा चौराहों एवं पब्लिक पार्कों में लगाया जाए। यह सामग्री देखने में सुन्दर होने के साथ-साथ अनुपयोगी से उपयोगी सामग्री बनाने का भी संदेश देती है। इस दौरान उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत मिनी सचिवालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

क्या है cleanalwar.in पोर्टल

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि अलवर शहर में सफाई से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वेब पोर्टल cleanalwar.in को विकसित किया है जिसमें अलवर शहर के समस्त वार्डों (वार्ड सं. 1 से 65 तक) के निवासी सफाई से संबंधित समस्या डाल सकते हैं। इसमें नागरिकों को स्वयं के व समस्या के विवरण के साथ उसकी फोटो डालना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button